'कोटा में छात्र अब नहीं करेंगे सुसाइड' जया किशोरी ने दिए जीने के मंत्र
Rajasthan Sep 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
यूं बन गया कोटा सुसाइट सिटी
कोटा में हर साल लाखों छात्र छात्राएं आईआईटी और नीट के एग्जाम की तैयारी करने आते हैं। लेकिन 1 साल में यह शहर सबसे ज्यादा बदनाम रहा है। वजह 1 साल में 20 सुसाइड केस...
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी ने कोटा में छात्रों किया मोटिवेट
कोटा एजुकेशन सिटी के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं अब वह सुसाइड सिटी बन गई है। छात्रों को कथावाचक जया किशोरी ने मोटिवेट किया।
Image credits: social media
Hindi
कोटा में हुआ मोटिवेशनल सेमिनार
जिला प्रशासन एवं अन्य कोचिंग संस्थानों ने संयुक्त रूप से आयोजन करके कोटा में कथावाचक जया किशोरी का मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित करवाया गया।
Image credits: social media
Hindi
जया किशोरी से छात्रों ने पूछे अपने मन के सवाल
2 घंटे तक स्टूडेंट्स ने जया किशोरी से अपने-अपने सवाल पूछे। जया किशोरी ने भी यही सिखाया की जीवन में परिस्थितियों चाहे कैसी भी हो इंसान वही है जो उन्हें संभाल सके।
Image credits: social media
Hindi
जया ने बताई सबसे बड़ी सफलता क्या है
जया किशोरी ने सभी छात्रों को बताया कि अगर तनाव और डिप्रेशन में आएं तो क्या करें। एग्जाम में पास होना ही सफलता नहीं है। खुशी (Happiness) ही जिंदगी ही जिंदगी की सबसे बड़ी सक्सेज है।
Image credits: social media
Hindi
स्टूडेंट्स तनाव नहीं कर पाए हैंडल
ज्यादातर केस में स्टूडेंट पढ़ाई के तनाव में आ गए और वह उसे हैंडल नहीं कर पाए और उन्हें सुसाइड करना ही आखिरी विकल्प लगा। कई स्टूडेंट्स ने तो सुसाइड नोट में इस तनाव का जिक्र भी किया।