गैंग रेप के सदमे से पागल-सी हुई लड़की, 3 साल में 20 पैनिक अटैक
Rajasthan Aug 23 2023
Author: Contributor Asianet Image Credits:@Viral
Hindi
मां-बाप को भी मारने-काटने दौड़ पड़ती है गैंग रेप पीड़िता
जिस लड़की से 2020 में तीन लोगों ने गैंग रेप किया था, वो यह सदमा सहन नहीं कर पाई और सुधबुध खो बैठी है, अब वो मां-बाप को भी मारने-काटने दौड़ पड़ती है
Image credits: @DEMO
Hindi
गैंग रेप के बाद से अग्रेसिव हुई पीड़िता
गैंग रेप के बाद से पीड़िता अग्रेसिव हो गई है, 17 अगस्त को उसे फिर पैनिक अटैक आया, तो हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, उसका रौर्द्र रूप देखकर मजबूरी में पैर-बांधना पड़े
Image credits: @DEMO
Hindi
एक आरोपी को कोर्ट ने सुनाई है 20 साल की सजा
इस गैंग रेप मामले में 21 अगस्त को कोर्ट ने एक आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई है, एक आरोपी नाबालिग है, उसकी सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में चल रही है
Image credits: @DEMO
Hindi
किडनैप करके ले गए थे दरिंदे, फिर फेंककर चले गए
घटनवाले दिन पीड़िता अपने अंकल के यहां जा रही थी, तभी तीन आरोपियों ने किडनैप करके उसके साथ गैंग रेप किया था, बाद में एक क्लिनिक के आगे फेंककर चले गए थे
Image credits: @DEMO
Hindi
16 साल की उम्र में हुआ था गैंग रेप
गैंग रेप की घटना 10 मई, 2020 को हुई थी, तब पीड़िता की उम्र 16 साल थी, साइकाएट्रिस्ट डॉ. नरेंद्र कुमार ने कहा कि दवाई के साथ काउंसिलिंग से ही उसे ठीक किया जा सकता है