Hindi

गदर 2 की सक्सेस से इस IPS के क्यों हो रह चर्चे, सनी देओल भी इनके मुरीद

Hindi

सनी देओल भी इस अफसर के फैन

फिल्म गदर-2 की सफलता के साथ ही राजस्थान के आईपीएस राकेश कुमार ओला की देशभर में चर्चा हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

इस अफसर के सनी देओल भी फैन

  जिस तरह से आईपीएस राकेश कुमार ने फिल्म को शूट करने  में मदद दी है, उनके अंदाज के तो सनी देओल भी फैन हो गए हैं। कई जगह अफसर ने एक डारेक्टर की भूमिका निभाई है।

Image credits: social media
Hindi

गदर 2 गोले दागने का सीन इन्हीं ने किया पूरा

गदर 2 में जब गोले दागने के सीन फिल्माने के लिए एक बेहतर मार्गदर्शक की जरूरत थी। इसके लिए राजस्थान के झुंझुनू जिले के आईपीएस राकेश कुमार ने अपना गाइडेंस दिया।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र में पुलिस अधीक्षक हैं राकेश कुमार

झुंझुनू जिले के सिंघाना इलाके के मूल निवासी राकेश कुमार ओला वर्तमान में महाराष्ट्र के अहमदनगर में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

Image credits: social media
Hindi

राकेश कुमार के पिता भी पुलिस अफसर थे

राकेश कुमार ने झुंझुनू जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए कई नवाचार किए हैं। राकेश कुमार के पिता नरेंद्र खुद भी राजस्थान पुलिस सेवा से ही रिटायर हो चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

गदर 2 के सींस इसी IPS की मदद से किए शूट

फिल्म गदर 2 में लड़ाई के ज्यादातर सींस के लिए पूरा सेटअप तैयार करने के लिए आईपीएस राकेश कुमार ओला की मदद ली गई थी। जिससे फिल्म में दर्शाया गया सीन हकीकत सा लग रहा है।

Image Credits: google