किंग कोबरा हो या वाइपर स्नेक: जहरीले सांप का जहर यहां पलभर में उतरता
Rajasthan Aug 21 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सांप का जहर पानी की तरह उतर जाता
नाग पंचमी पर बात राजस्थान की ऐसी जगह की जहां अच्छे से अच्छे जहरीले सांप का जहर भी पानी की तरह उतर जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गोगा देव जी के मंदिर में उतरता है जहर
गोगा देव जी का मंदिर हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेढ़ी इलाके में स्थित है, जहां हजारों की संख्या में लोग सांपों का जहर उतरवाने आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गुरु गोरखनाथ के सबसे प्रिय शिष्य थे
मान्यता है कि यहां पर सिद्ध पुरुष के रूप में गोगाजी की पूजा की जाती है। गोगाजी एक संत थे जो गुरु गोरखनाथ के सबसे प्रिय शिष्य थे।
Image credits: social media
Hindi
सांपों को वश में करने की सिद्धी
गोगाजी का जन्म राजस्थान के चूरू जिले में हुआ था। उसके बाद वे दीक्षा लेकर संत बने। उनको सांपों को वश में करने की सिद्धी थी और इसी कारण लोग सर्प दंश का इलाज के लिए आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर में कई भगवान की होती है पूजा
मंदिर में उनकी समाधी बनी हुई है जिसकी पूजा होती है। पास ही शिव परिवार, भगवान भैरवनाथ और मां काली की प्रतिमाएं भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरियाणा, गुजरात, यूपी, एमपी, बिहार से आते हैं लोग
हरियाणा, गुजरात, यूपी, एमपी, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत 8 से 10 राज्यों के लोग आते हैं पूजा पाठ के लिए। मुस्लिम समाज गोगा जी को पीर मानते हैं।