राजस्थान में राक्षस चाचा: 2 साल के भतीजे को मारी गोली...शव छत से फेंका
Rajasthan Aug 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शैतान चाचा ने फूल से भीतीजे के सीने पर मारी गोली
राजस्थान के सांचौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। यहां एक चाचा ने अपने दो साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी
Image credits: social media
Hindi
भाभी से विवाद...लेकिन भतीजे को मार डाला
आरोपी सुरेश ढाका रात दस बजे शराब पीकर घार आया और भाभी से झगड़ने लगा, इसके बाद गुस्से में आकर अपने भतीजे जयर्वधन को गोली मार दी।
Image credits: social media
Hindi
गोली के बाद मासूम का शव छत से फेंका
आरोपी इतना बड़ा राक्षस निकला कि मासूम को गोली मारने के बाद उसका शव दो मंजिल से नीचे फेंक दिया और बात फैला दी कि सरिये घुसने से बच्चे की जान चली गई।
Image credits: social media
Hindi
अस्पताल पहुंचते ही मासूम की मौत
फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे तो आरोपी ने कहा कि बच्चा छत से नीचे गिर गया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन मासूम को मृत घोषित कर दिया
Image credits: social media
Hindi
मां का बदला मासूम बच्चे को मार कर लिया
जयवर्धन की मां ने अपने देवर को शराब पीकर नहीं आने और झगड़ा नहीं करने की नसीहत दी थी, इस नसीहत ने उसका मासूम बेटा छीन लिया।
Image credits: social media
Hindi
आरोपी का पूरा परिवार पढ़ा-लिखा
आरोपी मेडिकल स्टोर चलाता है। उसका बड़ा भाई और मासूम का पिता राकेश डॉक्टर और मां नर्स है। मृतक बच्चे की दो बड़ी बहन हैं। यानि पूरी परिवार पढ़ा-लिखा है।