कोटा में विदेश सा नजारा, 1200 करोड़ से बदला रूप...न्यूयार्क भूल जाओगे
Rajasthan Aug 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चंबल पर 1200 करोड़ का रिवर फ्रंट
राजस्थान में सबसे बड़ी चंबल नदी कोटा में है। इसी नदी के किनारों को संवारने के लिए करीब 1200 करोड़ का रिवर फ्रंट का काम पूरा हो चुका है।
Image credits: social media
Hindi
25 अगस्त तक इसका उद्घाटन
आपको बता दे कि करीब 2 साल में इसका काम पूरा हुआ है। 25 अगस्त तक इसका उद्घाटन होने की भी संभावना है।
Image credits: social media
Hindi
360 डिग्री पर घूमने वाला फाउंटेन
360 डिग्री पर घूमने वाले फाउंटेन और 84 खंभों की छतरी, सहित यहां बनी बिल्डिंगों को इस तरह का रूप दिया गया है मानो कि कोई महल जैसा ही दृश्य क्यों ना हो....
Image credits: social media
Hindi
उद्घाटन के लिए जारी हुआ टेंडर
कोटा रिवर फ्रंट का उद्घाटन होने के बाद यहां जिस कंपनी को इसे संभालने के लिए टेंडर दिया गया है। उसके 740 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी इसकी पूरी व्यवस्था संभालने वाले हैं।
Image credits: social media
Hindi
हर काम के लिए अलग कर्मचारी
हर काम के लिए अलग कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। हालांकि यूआईटी डिपार्टमेंट ने संबंधित फर्म को काम हैंडओवर भी कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
न्यूयॉर्क के हडसन का रिवर फ्रंट से भी बड़ा
सरे फेज में चंबल ब्रिज के दोनों किनारों पर 19 किलोमीटर की लंबाई हो जाएगी। माना जा रहा है कि न्यूयॉर्क के हडसन का रिवर फ्रंट से भी बड़ा यह हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट होगा।