राजस्थान में सबसे बड़ी चंबल नदी कोटा में है। इसी नदी के किनारों को संवारने के लिए करीब 1200 करोड़ का रिवर फ्रंट का काम पूरा हो चुका है।
आपको बता दे कि करीब 2 साल में इसका काम पूरा हुआ है। 25 अगस्त तक इसका उद्घाटन होने की भी संभावना है।
360 डिग्री पर घूमने वाले फाउंटेन और 84 खंभों की छतरी, सहित यहां बनी बिल्डिंगों को इस तरह का रूप दिया गया है मानो कि कोई महल जैसा ही दृश्य क्यों ना हो....
कोटा रिवर फ्रंट का उद्घाटन होने के बाद यहां जिस कंपनी को इसे संभालने के लिए टेंडर दिया गया है। उसके 740 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी इसकी पूरी व्यवस्था संभालने वाले हैं।
हर काम के लिए अलग कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। हालांकि यूआईटी डिपार्टमेंट ने संबंधित फर्म को काम हैंडओवर भी कर दिया है।
सरे फेज में चंबल ब्रिज के दोनों किनारों पर 19 किलोमीटर की लंबाई हो जाएगी। माना जा रहा है कि न्यूयॉर्क के हडसन का रिवर फ्रंट से भी बड़ा यह हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट होगा।