456 पहिए वाला ट्रक: देखरेख करते हैं 24 लोग, सिक्यूरिटी करती है पुलिस
Rajasthan Sep 20 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
यह चलता नहीं रेंगता है...
इस दैत्यकार ट्रक के पचास या सौ नहीं पूरे 456 पहिए हैं । यह चलता नहीं रेंगता है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रक के पचास या सौ नहीं पूरे 456 पहिए
यह ट्रक बहुत विशालकाय है। यह चलता नहीं, रेंगता है। इसकी देखरेख करने के लिए हमेशा 24 लोगों का स्टाफ साथ-साथ चलता है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रक 9 महीने पहले गुजरात से रवाना हुआ था
यह ट्रक 9 महीने पहले गुजरात से रवाना हुआ था। इसे पंजाब के भंटिडा पहुंचना है, अभी यह राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर मेगा हाइवे से होकर गुजर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रक 3 दिन में सिर्फ 20 किमी चलता है...
ट्रक 3 दिन में सिर्फ 20 किमी ही चलता है। मार्च में यह गुजरात से पंजाब के लिए रवाना हुआ था। जहां से गुजरता है वहां की पुलिस को सुरक्षा में बुलाना पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
लोग वीडियो बना रहे हैं और सेल्फी ले रहे
जब यह ट्रक हाइवे से गुजरा तो इसे देखने के लिए भीड़ लग गई। लोग फोटो खींचते दिखे।कुछ ने वीडियो बनाया तो कुछ लोगों ने सेल्फी ली।