456 पहिए वाला ट्रक: देखरेख करते हैं 24 लोग, सिक्यूरिटी करती है पुलिस
Hindi

456 पहिए वाला ट्रक: देखरेख करते हैं 24 लोग, सिक्यूरिटी करती है पुलिस

यह चलता नहीं रेंगता है...
Hindi

यह चलता नहीं रेंगता है...

इस दैत्यकार ट्रक के पचास या सौ नहीं पूरे 456 पहिए हैं । यह चलता नहीं रेंगता है।

Image credits: social media
ट्रक के पचास या सौ नहीं पूरे 456 पहिए
Hindi

ट्रक के पचास या सौ नहीं पूरे 456 पहिए

यह ट्रक बहुत विशालकाय है। यह चलता नहीं, रेंगता है। इसकी देखरेख करने के लिए हमेशा 24 लोगों का स्टाफ साथ-साथ चलता है।

Image credits: social media
ट्रक 9 महीने पहले गुजरात से रवाना हुआ था
Hindi

ट्रक 9 महीने पहले गुजरात से रवाना हुआ था

यह ट्रक 9 महीने पहले गुजरात से रवाना हुआ था। इसे पंजाब के भंटिडा पहुंचना है, अभी यह राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर मेगा हाइवे से होकर गुजर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रक 3 दिन में सिर्फ 20 किमी चलता है...

ट्रक 3 दिन में सिर्फ 20 किमी ही चलता है। मार्च में यह गुजरात से पंजाब के लिए रवाना हुआ था। जहां से गुजरता है वहां की पुलिस को सुरक्षा में बुलाना पड़ता है।

Image credits: social media
Hindi

लोग वीडियो बना रहे हैं और सेल्फी ले रहे

जब यह ट्रक हाइवे से गुजरा तो इसे देखने के लिए भीड़ लग गई। लोग फोटो खींचते दिखे।कुछ ने वीडियो बनाया तो कुछ लोगों ने सेल्फी ली।

Image credits: social media

बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक राजस्थान की बेटी के चर्चे, कहते हैं Queens

नई संसद का राजस्थान से खास कनेक्शन, 7 करोड़ लोग बोले-हमें इस पर गर्व

देश का एकमात्र गणेश का मंदिर, जो सालभर में सिर्फ 1 दिन के लिए खुलता है

राजस्थान में राहत के साथ आफत भी लाई बारिश, ये हैं हालात