Hindi

नई संसद का राजस्थान से खास कनेक्शन, 7 करोड़ लोग बोले-हमें इस पर गर्व

Hindi

राजस्थान के 7 करोड़ लोगों के लिए फर्क का दिन

नई संसद की शुरुआत के साथ ही आज राजस्थान की सात करोड़ की जनता के लिए भी सबसे बड़ा दिन है। संसद भवन की शानदार बनावट और निर्माण में राजस्थान के कई शहरों के लोगों का योगदान है।

Image credits: social media
Hindi

वास्तु के अनुसार मंगवाए गए पत्थर

वास्तु के अनुसार बनाए गए संसद भवन के बाहरी आवरण को राजस्थान के धौलपुर जिले के लाल पत्थर से मजबूती दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

तीनों रंग के पत्थरों से संवारा नया संसद

अंदर लॉबी और मुख्य हॉल में राजस्थान के अजमेर और उदयपुर शहरों से मंगाए गए तीन रंग के पत्थरों से संवारा गया है।

Image credits: social media
Hindi

हरे-सफेद और केसरिया रंग के पत्थर से बना संसद

इनमें हरा ग्रेनाइट अजमेर से, केसरिया और हरे रंग का मार्बल पत्थर उदयपुर और दूध की तरह सफेद रंग का पत्थर उदयपुर के अंबाजा से मंगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

आर्टिस्ट नरेश कुमावत की लगी पेंटिंग्स

झुझुनूं जिले के रहने वाले नामी आर्टिस्ट नरेश कुमावत ने नए भवन की पीपुल्स गैलेरी में समुद्र मन्थन की ब्रांस की पेंटिग लगाई है। इसे आठ बाई दस के फ्रेम में बनाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

नई संसद की है शानदार नक्काशी

इसके अलावा राजस्थान से कई मार्बल और पत्थरों में शानदार नक्काशी कर जालियों और झरोखों का निर्माण किया गया है।

Image credits: social media

देश का एकमात्र गणेश का मंदिर, जो सालभर में सिर्फ 1 दिन के लिए खुलता है

राजस्थान में राहत के साथ आफत भी लाई बारिश, ये हैं हालात

इस गणेश मंदिर में चेहरा छुपाकर आते भक्त, किसी ने देखा तो आ जाता भूचाल!

कौन हैं राजस्थान के बाबा रामदेव, जिनके दर्शन के लिए पहुंच रहे 1cr. लोग