राजस्थान के जैसलमेर जिले में बाबा रामदेव का वार्षिक मेला 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस मेले में हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं। साथ ही सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
जैसलमेर के रुणीजा में हर साल भाद्रपद महीने में आयोजित होने वाले इस मेले में भगवान रामदेव की पूजा करने के लिए करोड़ों लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
रुणीजा मंदिर में बाबा रामदेव की समाधि बनी हुई है। जिसके दर्शन करने मात्र से ही लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।
यह मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि केवल आम श्रद्धालु ही नहीं बल्कि यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी मत्था टेकने के लिए आते हैं।
भगवान रामदेव ने करीब 650 साल पहले क्षेत्र में एक अलख जगाई। जिन्होंने सबसे पहले तो समाज में वर्गों के बीच किया जाने वाला भेदभाव खत्म किया और गरीब लोगों के लिए भी खोल दिए।