गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के हर गणेश मंदिर में भक्तों की भीड़ होती है। लेकिन राजस्थान में गणेश जी का एक ऐसा मंदिर है जिसमें आने वाले अधिकतर भक्त चेहरा छुपा कर आते हैं।
यह गणेश मंदिर इश्किया गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि यहां पर तीन बार हाजिरी लगाने के बाद प्रेमी जोड़ों की शादियां हो जाती है।
मंदिर में बप्पा से मन्नत मांगते वक्त शादी से पहले कोई पहचान ना कर ले, इस कारण अधिकतर जोड़े चेहरा छुपा कर मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं।
यह गणेश मंदिर करीब 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और जोधपुर जिले में में स्थित है। शहर की संकरी गलियों में स्थित यह मंदिर भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी मान्यता बड़ी है।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि यहां पर कई माता-पिता भी मनचाहे दामाद या बहू के लिए यहां मन्नत मांगने के लिए आते हैं।
पुजारी का कहना है कि इस मंदिर को जोधपुर के स्थानीय लोगों ने ही बनवाया था। बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं मन्नत पूरी होने के बाद मंदिर में विशेष पूजा पाठ भी रखे जाते हैं।