राजस्थान में लगातार 5 दिन से हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन मोहल्लों में जलभराव से परेशानी और बढ़ गई।
राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर की तरफ रोज 200 एमएम से ज्यादा बारिश हो रही है। वहां हालात यह हो चुके हैं की नदियां और नाले भी पूरी तरह से उफना गए हैं।
बांसवाड़ा और जालौर में दो दिनों से हो रही भारी बरसात के बाद शहर तरबतर हो चुका है। दोनों जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
लगातार 5 दिन हो रही बारिश के कारण बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं। इससे नदियां का जलस्तर बढ़ गया है।
राजस्थान में बारिश का सीजन पूरे दिन जारी रहेगा। कल से एक बार फिर बारिश कमजोर होनी शुरू होगी। यदि कोई साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होता है तो दोबारा बारिश शुरू हो जाएगी।
राजस्थान में बारिश और नदियों के उफान के कारण कई जिलों में तटीय इलाकों के आसपास के गांव में फसलें भी खराब हो गई हैं।