Hindi

देश का एकमात्र गणेश का मंदिर, जो सालभर में सिर्फ 1 दिन के लिए खुलता है

Hindi

साल में एक बार खोला जाता है यह मंदिर

यह मंदिर जोधपुर का उच्छिष्ट गणेश का मंदिर है। 50 साल पुराने इस मंदिर की एक खास बात यह है कि इसे साल में एक बार खोला जाता है आज यह मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोला गया है।

Image credits: social media
Hindi

इस मूर्ति को किसी ने हाथ नहीं लगाया

मंदिर के पंडित कमलेश बताते हैं कि यह मूर्ति जयपुर में बनी हुई है। जिसे तंत्र विद्या से स्थापित करने के बाद मंदिर में इस मूर्ति को किसी ने हाथ नहीं लगाया।

Image credits: social media
Hindi

वैदिक मंत्रोचार के बाद खुलता है मंदिर

जब मंदिर को 12 घंटे के लिए खोला जाता है तो उससे पहले करीब चार घंटे तक वैदिक मंत्रोचार कर होता है उसके बाद मंदिर को खोला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

भगवान गणेश की सूंड में विराजी हैं रिद्धि

सबसे खास बात तो यह है कि हर मंदिर में जहां भगवान गणेश के साथ उनकी दोनों पत्नी रिद्धि और सिद्धि विराजती हैं। इस मंदिर में केवल रिद्धि विराजी हुई हैं और वह भी भगवान गणेश की सूंड में।

Image credits: social media
Hindi

इस श्रीगणेश मूर्ति की तस्वीर किसी के पास नही

यह तस्वीर मंदिर के पुजारी ने दी है। अंदर ऐसी ही प्रतिमा है। प्रतीकात्मक फोटो प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई थी, फिर फोटो खींचने  पर बैन लगा दिया। अब किसी के पास फोटो नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

एक आठवीं मुद्रा के दर्शन यहीं पर होते

इस मंदिर की मूर्ति के के बारे में दावा किया जाता है कि भगवान गणेश की 52 मुद्राओं में से एक आठवीं मुद्रा के दर्शन यहीं पर होते हैं

Image Credits: social media