भारत का यह शहर वर्ल्ड में-9वीं खूबरसूरत सिटी, देखते ही ठहर जाता है दिल
Hindi

भारत का यह शहर वर्ल्ड में-9वीं खूबरसूरत सिटी, देखते ही ठहर जाता है दिल

जैसलमेर को कहते हैं स्वर्ण नगरी
Hindi

जैसलमेर को कहते हैं स्वर्ण नगरी

राजस्थान का जैसलमेर जिसे स्वर्ण नगरी कहा जाए तो भी कोई गलत नहीं होगा। यहां के किले और अन्य घरों पर कलर ही कुछ इस तरीके का है जिन पर सूरज की रोशनी पड़ते ही वह दमक उठते हैं।

Image credits: social media
जैसलमेर विदेशों में भी पसंद
Hindi

जैसलमेर विदेशों में भी पसंद

अब इस शहर पर चार चांद और लग गए हैं। क्योंकि यह शहर विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि टॉप टेन लिस्ट में यह शहर भी शामिल है।

Image credits: social media
वर्ल्ड के टॉप 10 सिटी में जैसलमेर
Hindi

वर्ल्ड के टॉप 10 सिटी में जैसलमेर

दरअसल इस शहर के नाम को ट्रैवल वेबसाइट booking.com के ट्रैवलर रिव्यू अवार्ड लिस्ट में शामिल किया गया है। वर्ल्ड के टॉप 10 सिटी में जैसलमेर को नौवां नंबर मिला है।

Image credits: social media
Hindi

जैसलमेर में मेहमानों का राजाओं की तरह

आपको बता दे कि राजस्थान में जैसलमेर को अपने के लिए भी जाना जाता है। यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत सत्कार करने में किसी भी तरह की कसर आम जनता या कोई होटल वाला नहीं छोड़ता।

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरती देखते ही बनती

बता दे कि जैसलमेर को केवल थार के रेगिस्तान के लिए ही पहचाना जाता है। लेकिन यहां पर सोनार दुर्ग, पटवों की हवेली सहित अन्य कई ऐसी जगह है जहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: social media
Hindi

कियारा-सिद्धार्थ ने यहीं से की शादी

 यह शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। बीते दिनों यही के एक फोर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की थी।

Image credits: google

फिल्म फाइटर में इस आईआईटियन की क्यों हो रही चर्चा, ऋतिक भी हुए फैन

राजस्थान गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण पर 5 लाख का ईनाम घोषित

महिला सिंगर डिंपल राज अब बना दीपराज, जेंडर चेंज करवाकर बदल ली पहचान

सनी देओले की भांजी निकिता चौधरी की उदयपुर राजस्थान में शादी