25 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज हुई है। इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन की चर्चा तो हो ही रही है।
ऋतिक रोशन के साथ ही राजस्थान के भरतपुर के कृष्णा नगर के रहने वाले निशांत की चर्चा भी हो रही है। जो फिल्म फाइटर में एक पायलट का रोल अदा किया है।
फिल्म में का निशांत नाम मनोज भारद्वाज उर्फ बरडी है। निशांत ने 5 साल पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। लेकिन आईआईटी मुंबई से करने के बाद भी मन नहीं लगा।
निशांत को एक्टिंग करने का शौक था। जो कि पहले ही ऑडिशन में सिलेक्ट भी हो गया। जब कुंडली पंडित को दिखाई तो पंडित ने भी कहा कि इंजीनियरिंग नहीं बल्कि एक्टिंग करो...
निशांत जल्द ही दो वेब सीरीज में नजर आएंगे। इन्हें सबसे पहला चांस पति,पत्नी और वो मूवी में कैमियो के रूप में मिला था।
निशांत के पिता तो नौकरी से रिटायर हैं और मां अभी कोर्ट में नौकरी कर रही हैं। घरवाले हमेशा चाहते थे कि बेटा इंजीनियर बने… लेकिन बेटे को पैसा भी ज्यादा मिल रहा है और नाम भी।