फिल्म फाइटर में इस आईआईटियन की क्यों हो रही चर्चा, ऋतिक भी हुए फैन
Hindi

फिल्म फाइटर में इस आईआईटियन की क्यों हो रही चर्चा, ऋतिक भी हुए फैन

ऋतिक के साथ किया काम
Hindi

ऋतिक के साथ किया काम

25 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज हुई है। इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन की चर्चा तो हो ही रही है।

Image credits: social media
फिल्म फाइटर में एक पायलट का रोल
Hindi

फिल्म फाइटर में एक पायलट का रोल

ऋतिक रोशन के साथ ही राजस्थान के भरतपुर के कृष्णा नगर के रहने वाले निशांत की चर्चा भी हो रही है। जो फिल्म फाइटर में एक पायलट का रोल अदा किया है।

Image credits: social media
आईआईटी मुंबई से पढ़ा है निशांत
Hindi

आईआईटी मुंबई से पढ़ा है निशांत

फिल्म में का निशांत नाम मनोज भारद्वाज उर्फ बरडी है। निशांत ने 5 साल पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। लेकिन आईआईटी मुंबई से करने के बाद भी मन नहीं लगा।

Image credits: social media
Hindi

शौक ने बनाया दिया इंजीनियर को एक्टर

निशांत को एक्टिंग करने का शौक था। जो कि पहले ही ऑडिशन में सिलेक्ट भी हो गया। जब कुंडली पंडित को दिखाई तो पंडित ने भी कहा कि इंजीनियरिंग नहीं बल्कि एक्टिंग करो...

Image credits: social media
Hindi

वेब सीरीज में नजर आएंगे निशांत

निशांत जल्द ही दो वेब सीरीज में नजर आएंगे। इन्हें सबसे पहला चांस पति,पत्नी और वो मूवी में कैमियो के रूप में मिला था। 

Image credits: social media
Hindi

पिता रिटायर और मां कोर्ट में कर रहीं जॉब

निशांत के पिता तो नौकरी से रिटायर हैं और मां अभी कोर्ट में नौकरी कर रही हैं। घरवाले हमेशा चाहते थे कि बेटा इंजीनियर बने… लेकिन बेटे को पैसा भी ज्यादा मिल रहा है और नाम भी।

Image credits: social media

राजस्थान गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण पर 5 लाख का ईनाम घोषित

महिला सिंगर डिंपल राज अब बना दीपराज, जेंडर चेंज करवाकर बदल ली पहचान

सनी देओले की भांजी निकिता चौधरी की उदयपुर राजस्थान में शादी

प्री वेडिंग के लिए स्वर्ग है यह जगह, सफेद संगमरमर सा दिखता है इलाका