एनआईए ने राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का पता बताने वाले को 5 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है।
रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण कुख्यात बदमाश हैं। ये दोनों अपराधी लंबे समय से फरार है। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिए हैं।
दोनों का अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों फरारी कहां काट रहे हैं। यह वही दोनों आरोपी है जिन्होंने राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेडी और राजू ठेहट का मर्डर किया।
इसी बीच रोहित गोदारा की एक फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उसने विधायकों को धमकी देने की बात से इंकार किया है।
हनुमान बेनीवाल और मुकेश भाकर दोनों के घरों के बाहर सुरक्षा के लिए कमांडो तैनात किए गए हैं। क्योंकि दोनों पर हमले का इनपुट क्राइम ब्रांच को मिला था।
दोनों विधायकों ने इस बात को नकारा है कि उन्हें कोई धमकी भरा कॉल आया है। वहीं अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने दोनों बदमाशों पर 5 लाख का ईनाम रखा है।
2022 में सीकर में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी। इसके बाद हालही हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी इसी गैंग ने ली थी।
अब इन दोनों बदमाशों का नाम एक बार फिर चर्चा में है। क्योंकि राजस्थान में विधायक हनुमान बेनीवाल और मुकेश भाकर को धमकी मिली है।
आपको बता दे कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। जो लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए राजस्थान में काम कर रहे हैं।