जब भी कभी किले और वीरता की बात आती है तो सबसे पहले राजस्थान के किले और महाराणा प्रताप का नाम जरुर लिया जाता है। जिनके शौर्य के लिए कुंभलगढ़ किला जाना जाता है।
दरअसल, महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ किले में हुआ था। इस किले के निर्माण में ही 15 साल लग गए थे।
जिस तरह चीन में सबसे लंबी दीवार है। ठीक उसी तरह यहां भी एक लंबी दीवार है, जिसे ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया कहा जाता है। चीन के बाद इस किले की दीवार सबसे बड़ी है।
वर्तमान में राजस्थान का कुंभलगढ़ किला विश्व धरोहर में शामिल है। जिसका निर्माण 15वीं शताब्दी में करवाया गया था। जिसकी कुल लंबाई 36 किलोमीटर है।
राजस्थान का यह किला चित्तौड़गढ़ किले के बाद दूसरा सबसे बड़ा किला है। जो अरावली पर्वतमाला पर 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
इस किले में ऊपर कई मंदिर भी बने हुए हैं। यहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। हजारों विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने के लिए आते हैं।
इस किले में ऐसी लाइटिंग की गई है कि रात के समय यह किला सोने की तरह चमकता नजर आता है।