चीन के बाद भारत में है सबसे बड़ी दीवार, 8 तस्वीरों में देखिए खूबसूरती
Rajasthan Sep 30 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
इस कहते राजस्थान का अजेय किला
जब भी कभी किले और वीरता की बात आती है तो सबसे पहले राजस्थान के किले और महाराणा प्रताप का नाम जरुर लिया जाता है। जिनके शौर्य के लिए कुंभलगढ़ किला जाना जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
कुंभलगढ़ किले को बनने में लगे थे 15 साल
दरअसल, महाराणा प्रताप का जन्म राजस्थान के कुंभलगढ़ किले में हुआ था। इस किले के निर्माण में ही 15 साल लग गए थे।
Image credits: Our own
Hindi
ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया...कहते
जिस तरह चीन में सबसे लंबी दीवार है। ठीक उसी तरह यहां भी एक लंबी दीवार है, जिसे ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया कहा जाता है। चीन के बाद इस किले की दीवार सबसे बड़ी है।
Image credits: Our own
Hindi
कुंभलगढ़ किला विश्व धरोहर में शामिल
वर्तमान में राजस्थान का कुंभलगढ़ किला विश्व धरोहर में शामिल है। जिसका निर्माण 15वीं शताब्दी में करवाया गया था। जिसकी कुल लंबाई 36 किलोमीटर है।
Image credits: Our own
Hindi
अरावली पर्वतमाला पर बना
राजस्थान का यह किला चित्तौड़गढ़ किले के बाद दूसरा सबसे बड़ा किला है। जो अरावली पर्वतमाला पर 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
Image credits: Our own
Hindi
हजारों विदेशी पर्यटक आते देखने
इस किले में ऊपर कई मंदिर भी बने हुए हैं। यहां पूरे साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। हजारों विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने के लिए आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
रात में सोने की तरह चमकता
इस किले में ऐसी लाइटिंग की गई है कि रात के समय यह किला सोने की तरह चमकता नजर आता है।