Hindi

गाय ने कार में की सनरूफ एंट्री! नागौर में सड़क हादसे का अनोखा मामला

Hindi

राजस्थान के नागौर जिले में हुआ अजीब हादसा

राजस्थान के नागौर जिले में एक अजीब हादसा हुआ, जब कार की टक्कर से उछली गाय लग्जरी कार की पिछली सीट पर जा बैठी। ये नाजारा देख लोग एक पल के लिए भौचक रहे गए। जानें पूरी घटना।

Image credits: iSTOCK
Hindi

अचानक सड़क पर आ गई गाय

राजस्थान के नागौर में इस हादसे को सुनकर लोग हैरान हैं। यह हादसा ऐसा था, जिसे शायद ही किसी ने पहले कभी देखा या सुना हो। सड़क पर अचानक गाय आ गई।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कार की टक्क्र से 20 फीट हवा में उछली गाय

गाय को एक तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे गाय करीब 20 फीट तक हवा में उछली और सामने से आ रही एक लग्जरी कार के सनरूफ को तोड़ते हुए सीधे पिछली सीट पर आ गिरी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सदर थाना क्षेत्र के अरमपुरा गांव के पास हुई घटना

यह दुर्लभ घटना सदर थाना क्षेत्र के अरमपुरा गांव के पास हुई, जब एक कार तेज गति से गांव से गुजर रही थी। अचानक सड़क पर तीन गायें दौड़ते हुए आईं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ऊपर उछली गाय लग्जरी कार की छत पर गिरी

कार चालक ब्रेक लगाने की कोशिश करता, इससे पहले ही एक गाय कार से टकरा गई और उछलकर दूसरी ओर से आ रही लग्जरी कार पर जा गिरी। गाय इतनी जोर से गिरी कि लग्जरी कार का सनरूफ टूट गया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सनरूप तोड़ते हुए पिछली सीट पर जा गिरी

गाय सीधी पिछली सीट पर जाकर फिट हो गई। इस हादसे में गाय को मामूली चोटें आईं, जबकि कार की अगली सीट पर बैठे दो लोग भी हल्के से घायल हुए।

Image credits: iSTOCK
Hindi

गाय को रस्सी बांधकर किसी तरह से ग्रामीणों ने निकाला

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाय को रस्सी से बांधकर कार से बाहर निकाला गया। हालांकि, टक्कर से दो अन्य गायों की मौके पर ही मौत हो गई।

Image credits: iSTOCK
Hindi

ग्रामीणों ने कहा अक्सर होते हैं ऐसे हादसे

ग्रामीणों के अनुसार बारिश के कारण गायें अक्सर सड़क पर आकर बैठ जाती हैं, जिससे ऐसे हादसे होते रहते हैं। लेकिन कल रात का यह हादसा कुछ अलग और पहली बार देखने को मिला।

Image Credits: iSTOCK