राजस्थान के नागौर जिले में एक अजीब हादसा हुआ, जब कार की टक्कर से उछली गाय लग्जरी कार की पिछली सीट पर जा बैठी। ये नाजारा देख लोग एक पल के लिए भौचक रहे गए। जानें पूरी घटना।
राजस्थान के नागौर में इस हादसे को सुनकर लोग हैरान हैं। यह हादसा ऐसा था, जिसे शायद ही किसी ने पहले कभी देखा या सुना हो। सड़क पर अचानक गाय आ गई।
गाय को एक तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे गाय करीब 20 फीट तक हवा में उछली और सामने से आ रही एक लग्जरी कार के सनरूफ को तोड़ते हुए सीधे पिछली सीट पर आ गिरी।
यह दुर्लभ घटना सदर थाना क्षेत्र के अरमपुरा गांव के पास हुई, जब एक कार तेज गति से गांव से गुजर रही थी। अचानक सड़क पर तीन गायें दौड़ते हुए आईं।
कार चालक ब्रेक लगाने की कोशिश करता, इससे पहले ही एक गाय कार से टकरा गई और उछलकर दूसरी ओर से आ रही लग्जरी कार पर जा गिरी। गाय इतनी जोर से गिरी कि लग्जरी कार का सनरूफ टूट गया।
गाय सीधी पिछली सीट पर जाकर फिट हो गई। इस हादसे में गाय को मामूली चोटें आईं, जबकि कार की अगली सीट पर बैठे दो लोग भी हल्के से घायल हुए।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाय को रस्सी से बांधकर कार से बाहर निकाला गया। हालांकि, टक्कर से दो अन्य गायों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार बारिश के कारण गायें अक्सर सड़क पर आकर बैठ जाती हैं, जिससे ऐसे हादसे होते रहते हैं। लेकिन कल रात का यह हादसा कुछ अलग और पहली बार देखने को मिला।