राजस्थान के बाड़मेर जिले की जिला कलेक्टर टीना डाबी, एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए "नवो बाड़मेर" नामक एक अभियान की शुरुआत की है।
"नवो बाड़मेर" अभियान का उद्देश्य बाड़मेर को साफ और अधिक स्वच्छ बनाना है। इस पहल के तहत, डाबी ने मार्केट का निरीक्षण किया और दुकानदारों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
टीना डाबी ने दुकान मालिकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि वे स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जुर्माना या दुकान बंद होने का सामना करना पड़ सकता है।
टीना डाबी ने निरीक्षण के दौरन पहले तो दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के सामने बड़े डस्टबिन रखें। फिर कहने लगी अगर सड़कों पर कचरा दिखा तो दुकान को बंद करवा दूं।
इस पहल ने बाड़मेर के नागरिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है। टीना डाबी की इस पहन से शहर के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक यूजर गणेश गोदारा ने लिखा टीना डाबी द्वारा धरातल पर उतरकर इस तरह काम करना और करवाना काबिले तारीफ है।
टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर रही हैं, वह इससे पहले जब जैसलमेर की कलेक्टर थीं तो अपने काम के कारण चर्चा में बनी रहती थीं।