आंखों में गुस्सा-तेवर खतरनाक, पहली बार IAS टीना डाबी का राउडी अवतार
Rajasthan Sep 28 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अलग अंदाज में दिखीं टीना डाबी
राजस्थान के बाड़मेर जिले की जिला कलेक्टर टीना डाबी, एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने शहर की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए "नवो बाड़मेर" नामक एक अभियान की शुरुआत की है।
Image credits: Our own
Hindi
"नवो बाड़मेर" अभियान हुआ शुरू
"नवो बाड़मेर" अभियान का उद्देश्य बाड़मेर को साफ और अधिक स्वच्छ बनाना है। इस पहल के तहत, डाबी ने मार्केट का निरीक्षण किया और दुकानदारों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी ने जब दी कड़ी चेतावनी
टीना डाबी ने दुकान मालिकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि वे स्वच्छता नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें जुर्माना या दुकान बंद होने का सामना करना पड़ सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
मैं दुकान बंद भी करवा दूंगी...
टीना डाबी ने निरीक्षण के दौरन पहले तो दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के सामने बड़े डस्टबिन रखें। फिर कहने लगी अगर सड़कों पर कचरा दिखा तो दुकान को बंद करवा दूं।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी की हो रही जमकर तारीफ
इस पहल ने बाड़मेर के नागरिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया है। टीना डाबी की इस पहन से शहर के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
धरातल पर उतरीं बाड़मेर कलेक्टर
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक यूजर गणेश गोदारा ने लिखा टीना डाबी द्वारा धरातल पर उतरकर इस तरह काम करना और करवाना काबिले तारीफ है।
Image credits: Our own
Hindi
टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर
टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर रही हैं, वह इससे पहले जब जैसलमेर की कलेक्टर थीं तो अपने काम के कारण चर्चा में बनी रहती थीं।