Hindi

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत का ये राज्य पहली पसंद

Hindi

राजस्थान बना देश की डेस्टिनेशन वेडिंग राजधानी

राजस्थान अब सिर्फ पर्यटन नहीं, बल्कि देश की सबसे पसंदीदा शादी लोकेशन बन चुका है। यहां के महल, झीलें और रेगिस्तान शादी को यादगार अनुभव बना देते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

5 महीनों में 1000 करोड़ का डेस्टिनेशन वेडिंग बिज़नेस

नवंबर से मार्च के बीच राजस्थान में शादियों से 1000 करोड़ से अधिक का व्यापार होता है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर विदेशी जोड़ों तक की पहली पसंद बन चुके हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

NRIs और अमीरों की पसंद: 50 लाख से 10 करोड़ तक खर्च

राजस्थान में होने वाली हर डेस्टिनेशन वेडिंग पर औसतन 50 लाख से 10 करोड़ तक खर्च होता है। बड़े उद्योगपति और प्रवासी परिवार यहां राजसी ठाठ-बाट के लिए आते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

जयपुर-उदयपुर- जौधपुर में सबसे ज्यादा शादियां

जयपुर 35%, उदयपुर 25% और जोधपुर 15% के साथ शीर्ष पर हैं। पुष्कर, कुंभलगढ़, रणथंभौर और सामोद भी मिलकर 10% शादियों का हिस्सा बनाते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

उदयपुर और जोधपुर के लग्जरी होटल फुली बुक्ड

उदयपुर के ताज लेक पैलेस, उदयविलास, लीला पैलेस और जग मंदिर पैलेस पूरी तरह बुक हैं। जोधपुर में उम्मेद भवन और मेहरानगढ़ में 50 से 60 शादियां तय हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

सेलिब्रिटी शादियों ने बढ़ाई राजस्थान की चमक

प्रियंका-निक, लिज हर्ले, परिणीति-राघव और रश्मिका-विजय जैसी स्टाइलिश शादियों ने राजस्थान को ग्लोबल वेडिंग डेस्टिनेशन बना दिया है। इससे छोटे होटल और वेन्यू को भी बड़ा लाभ मिलता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

एक शादी में 5 लाख से 1 करोड़ तक की व्यवस्थाएं

इवेंट मैनेजमेंट, कैटरिंग, सजावट, लॉजिस्टिक्स, बारात व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर 5 लाख से 1 करोड़ तक का खर्च आता है। राजस्थान अब एक विशाल वेडिंग इंडस्ट्री बन चुका है।

Image credits: Meta AI

18 की उम्र में शादी-पति सिपाही, कौन है उधार के पैसे से सांसद बनी संजना

जयपुर हादसे की 7 सबसे खतरनाक तस्वीर, जो सामने आया वो हो गया चकनाचूर

Weather Today : जयपुर से इंदौर तक झमाझम बारिश, जानिए लखनऊ-पटना का हाल?

800 KG का भैंसा-15 करोड़ का घोड़ा: पुष्कर में छा गया 285 बच्चों का बाप