कौन है खतरनाक लेडी, जो विधायक का चुनाव लड़ने के चक्कर में कर गई कांड
Rajasthan Sep 14 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
चुनाव से पहले गिरफ्तार हुई खतरनाक लेडी
राजस्थान में 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है।15 दिन बाद आचार संहिता लगने वाली है। इसी बीच जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक खतरनाक लेडी को गिरफ्तार किया है।
Image credits: social media
Hindi
लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर भी पकड़े
इस महिला का नाम खुशी चेलानी है जो खुद को एक भाजपा समर्थित नेत्री बताती है। खुशी के साथ लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर सहित अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
Image credits: social media
Hindi
दो डॉक्टर से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी
गिरफ्तार हुई खुशी ने लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर के साथ मिलकर जयपुर के दो डॉक्टर से करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
Image credits: social media
Hindi
वारदात की मास्टरमाइंड खुशी चेलानी
आरोपी इतने शातिर है कि इन्होंने वीपीएन के जरिए दोनों डॉक्टर्स से फोन कर उनसे करोड़ों की फिरौती मांगी। जिसकी लोकेशन विदेश की आई। इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड खुशी चेलानी है।
Image credits: social media
Hindi
वह मेयर और विधायक बनना चाहती थी
खुशी के परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी कि वह राजनीति में आ सके। लेकिन खुशी कि चाह थी कि वह मेयर और विधानसभा का चुनाव लड़े। इसके लिए उसे करोड़ो रुपए जुटाने थे।