मराठा आरक्षण बिल पास से खुश नहीं मनोज जरांगे, बोले-सरकार मूर्ख बना रही
Rajasthan Feb 20 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शिंदे सरकार ने पास किया मराठा आरक्षण बिल
मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास हो गया। लेकिन मराठा आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल इस तरह से बिल पास होने पर खुश नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
मराठाओं की मांग नहीं हुी पूरी
मनोज जरांगे ने कहा-एकनाथ शिंदे सरकार हमें मूर्ख नहीं समझे, बिल को जिस तरह से पास किया गया है। उसमें मराठाओं की मांग को पूरा नहीं किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
सुप्रीम कोर्ट आरक्षण बिल को करेगा रद्द
मनोज जरांगे ने कहा- आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत के ऊपर हो जाएगी तो सुप्रीम कोर्ट इसको रद्द कर देगा। हमें ऐसा आरक्षण चाहिए जो ओबीसी कोटे से हो और 50 प्रतिशत के नीचे रहे।
Image credits: social media
Hindi
'शिंदे सरकार ने सरकार ने हमें मूर्ख बनाया'
जरांगे ने कहा-अगर सरकार ने हमे ओबीसी कोटे से आरक्षण नहीं दिया तो हमारा आंदोलन और तेज होगा। इस तरीके से तो सरकार ने हमें मूर्ख बना दिया है।
Image credits: social media
Hindi
मनोज जरांगे बोले-अब हमारी बारी
मनोज जरांगे ने आगे कहा-विधानमंडल के विशेष सत्र में हमारी मांगों पर विचार हो रहा है या नहीं। कुछ नहीं जानते...लेकिन अब हम देखेंगे।
Image credits: social media
Hindi
अब 10% बढ़ने से यह 62% हो गया आरक्षण
मराठा समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। राज्य में मराठाओं को 52% आरक्षण पहले से है। अब 10% बढ़ने से यह 62% हो गया।