कुछ दिन पहले राजस्थान के युवा आरपीएस संदीप धेतरवाल ने एसडीएम जीतू कुलहरी के साथ शादी की है।
इनकी शादी पूरे राजस्थान में काफी ज्यादा चर्चा में है। क्योंकि आरपीएस संदीप ने यह शादी बिना दहेज के यह शादी की है।
एसडीएम जीतू सीकर जिले के पचार गांव की रहने वाली हैं । जो फिलहाल डीडवाना में एसडीएम है और उनके पति संदीप जयपुर मुख्यालय में सेवाएं दे रहे हैं।
आरपीएस संदीप मूल रूप से झुंझुनू के रहने वाले हैं।जिन्होंने हिंदी मीडियम से ग्रेजुएशन पुरी की और फिर बिना कोचिंग के नौकरी लग गए।
इन दोनों युवा अधिकारियों की शादी इन दिनों चर्चा में है। संदीप कहते हैं कि पत्नी के आने के बाद जब भाग्य ही बदल जाए तो फिर दहेज किस बात का।
जीतू इससे पहले झुंझुनूं जिले के बुहाना, खींवसर, अरनोद और पीपलखूंट में एसडीएम रह चुके हैं। जीतू ने पढ़ाई में बीटेक किया हुआ है।
आदिवासी महिला ने किया कमाल, यूरोप के ज्वालामुखी पर लहरा आई तिरंगा
Owner Killing : जमीन के लिए पिता ने बेटे की हत्या कर खुद को मारी गोली
Rajasthan दौसा SP बनीं IPS रंजिता शर्मा, इन्हें मिला था स्वार्ड ऑफ ऑनर
ये है Kota राजस्थान की UPSC टॉपर IAS पूजा पार्थ, पति है दबंग IPS अफसर