Hindi

अंबानी के प्री वेडिंग में क्यों पहुंची राजस्थान की डिप्टी सीएम, जानें

Hindi

अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग

पेरिस में लग्जरी क्रूज पर अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के कार्यक्रम चल रहे है। यह क्रूज 1 जून को फ्रांस पहुंचेगा।

Image credits: Asianet
Hindi

राजस्थान की महिला नेता

इसमें भारत के कई उद्योगपति और राजनेता भी शामिल है। लेकिन आप जानते हैं कि राजस्थान से भी एक महिला नेता इसमें शामिल हुई है।

Image credits: Asianet
Hindi

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी इस प्री वेडिंग का हिस्सा बनी है।

Image credits: Asianet
Hindi

दिया कुमारी का अंबानी परिवार से पुराना नाता

आपको बता दें कि दिया कुमारी का अंबानी परिवार से पुराना नाता रहा है।

Image credits: Asianet
Hindi

राजस्थान के नाथद्वारा

अक्सर अंबानी परिवार राजस्थान के नाथद्वारा में आता रहता है।

Image credits: Asianet
Hindi

राजसमंद से डिप्टी सीएम पहले सांसद

नाथद्वारा के लोकसभा क्षेत्र राजसमंद से डिप्टी सीएम पहले सांसद रह चुकी है।

Image credits: Asianet
Hindi

दिया कुमारी की अंबानी परिवार से नजदीकी

बीते कई सालों से दिया कुमारी की अंबानी परिवार से नजदीकी रही है। इससे पहले भी वह अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में  हिस्सा ले चुकी है।

Image credits: Asianet

सरकारी स्कूल से पढ़ी निधि बनी राजस्थान 10वीं टॉपर, 600 में से 598 अंक

पति का गला काटा तो पत्नी बोली-प्राइवेट पार्ट भी काट दो, ताकि में फिर..

भीषण गर्मी में जिंदा जल रहे लोग-हो रहीं मौतें, बचना है तो यह उपाय करें

ईट के भट्टे में बदला राजस्थान, टूटा 90 साल पुराना तापमान का रिकॉर्ड