पेरिस में लग्जरी क्रूज पर अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के कार्यक्रम चल रहे है। यह क्रूज 1 जून को फ्रांस पहुंचेगा।
इसमें भारत के कई उद्योगपति और राजनेता भी शामिल है। लेकिन आप जानते हैं कि राजस्थान से भी एक महिला नेता इसमें शामिल हुई है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी इस प्री वेडिंग का हिस्सा बनी है।
आपको बता दें कि दिया कुमारी का अंबानी परिवार से पुराना नाता रहा है।
अक्सर अंबानी परिवार राजस्थान के नाथद्वारा में आता रहता है।
नाथद्वारा के लोकसभा क्षेत्र राजसमंद से डिप्टी सीएम पहले सांसद रह चुकी है।
बीते कई सालों से दिया कुमारी की अंबानी परिवार से नजदीकी रही है। इससे पहले भी वह अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी है।
सरकारी स्कूल से पढ़ी निधि बनी राजस्थान 10वीं टॉपर, 600 में से 598 अंक
पति का गला काटा तो पत्नी बोली-प्राइवेट पार्ट भी काट दो, ताकि में फिर..
भीषण गर्मी में जिंदा जल रहे लोग-हो रहीं मौतें, बचना है तो यह उपाय करें
ईट के भट्टे में बदला राजस्थान, टूटा 90 साल पुराना तापमान का रिकॉर्ड