Hindi

सरकारी स्कूल से पढ़ी निधि बनी राजस्थान 10वीं टॉपर, 600 में से 598 अंक

Hindi

टॉपर निधि जैन को मिले 600 में से 598 नंबर

राजस्थान के बूंदी जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली निधि जैन ने 10वीं प्रदेश टॉप किया है। निधि ने 600 में से 598 नंबर हासिल किए हैं। यानी 99. 17 नंबर उसे मिले हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बस ड्राइवर का बेटी बनी राजस्थान10वीं टॉपर

जयपुर में रहने वाली तनीषा सैनी भी टॉपर बनी है। उसके पिता जिस स्कूल में बस चलाते हैं , बेटी भी वहीं पढती है। बेटी ने98.17 प्रतिशत नंबर लाकर इतिहास रच दिया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रदेश की टॉपर लिस्ट में हर्षिता

राजस्थान की यह होनहार बेटी हर्षिता भास्कर हैं जो प्रदेश की टॉपर लिस्ट में शामिल हैं। हर्षिता 97.67 प्रतिशत लेकर आई हैं। 

Image credits: social media
Hindi

विशेष शर्मा लेकर आए 98. 33 प्रतिशत

एक तरफ प्रदेश में दसवीं के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है तो बेटे भी कम नहीं हैं। यह होनहार स्टूडेंट विशेष शर्मा हैं जिन्होंने 98. 33 प्रतिशत लाकर इतिहास रचा है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में झुंझुनू जिला रहा रिजल्ट में टॉप

रिजल्ट के मामले में झुंझुनू जिला 97. 14 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा है । दूसरा नंबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहा है। प्रतापगढ़ में 85.36 फ़ीसदी बच्चे पास हुए

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में 10वीं के 92.30 फ़ीसदी बच्चे पास

राजस्तान के दसवीं कक्षा में पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम 2.30% ज्यादा रहा है। पिछली बार करीब 90 फ़ीसदी बच्चे पास हुए थे इस बार 92.30 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

टॉपर-मजदूर का बेटा तो बस ड्राइवर की बेटी

परीक्षाओं में ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों की बात की जाए तो इनमें कई टॉपर्स ऐसे हैं जिन्होंने हालत से लड़कर टॉप किया है। कोई मजदूर का बेटा है तो कोई बस ड्राइवर की बेटी।

Image credits: social media

पति का गला काटा तो पत्नी बोली-प्राइवेट पार्ट भी काट दो, ताकि में फिर..

भीषण गर्मी में जिंदा जल रहे लोग-हो रहीं मौतें, बचना है तो यह उपाय करें

ईट के भट्टे में बदला राजस्थान, टूटा 90 साल पुराना तापमान का रिकॉर्ड

राजस्थान में 24 घंटे बड़े खतरनाक, हीट स्ट्रोक हो गई 35 लोगों की मौत