राजस्थान के बूंदी जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली निधि जैन ने 10वीं प्रदेश टॉप किया है। निधि ने 600 में से 598 नंबर हासिल किए हैं। यानी 99. 17 नंबर उसे मिले हैं।
जयपुर में रहने वाली तनीषा सैनी भी टॉपर बनी है। उसके पिता जिस स्कूल में बस चलाते हैं , बेटी भी वहीं पढती है। बेटी ने98.17 प्रतिशत नंबर लाकर इतिहास रच दिया है।
राजस्थान की यह होनहार बेटी हर्षिता भास्कर हैं जो प्रदेश की टॉपर लिस्ट में शामिल हैं। हर्षिता 97.67 प्रतिशत लेकर आई हैं।
एक तरफ प्रदेश में दसवीं के रिजल्ट में बेटियों ने बाजी मारी है तो बेटे भी कम नहीं हैं। यह होनहार स्टूडेंट विशेष शर्मा हैं जिन्होंने 98. 33 प्रतिशत लाकर इतिहास रचा है।
रिजल्ट के मामले में झुंझुनू जिला 97. 14 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा है । दूसरा नंबर राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहा है। प्रतापगढ़ में 85.36 फ़ीसदी बच्चे पास हुए
राजस्तान के दसवीं कक्षा में पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम 2.30% ज्यादा रहा है। पिछली बार करीब 90 फ़ीसदी बच्चे पास हुए थे इस बार 92.30 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं।
परीक्षाओं में ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों की बात की जाए तो इनमें कई टॉपर्स ऐसे हैं जिन्होंने हालत से लड़कर टॉप किया है। कोई मजदूर का बेटा है तो कोई बस ड्राइवर की बेटी।