राजस्थान में 7 दिन से भीषण गर्मी का दौर जारी है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है जो लग घर से निकल रहें वो छाता या मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं। यह गर्मी जानलेवा हो रही है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में 49.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। इसके बाद बाड़मेर में 49.3 डिग्री रिकार्ड किया है। वहीं पाकिस्तान बॉडर वाले इलाके में पारा 55 तक पहुंच गया
राजस्थान में अब तक हीट स्ट्रोक चलते करीब 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सेंकड़ों लोग मौसमी बीमारियों से ग्रसित है।
मौसम केंद्र के मुताबिक आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा सवाईमाधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री बना हुआ है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जून के बाद राजस्थान में भरतपुर और जयपुर संभाग के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने वाली है।
जयपुर में आज हीटवेव के कारण एक 22 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई। वह परीक्षा देकर जैसे ही क्लास से बाहर निकला तो बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद वह नहीं उठा।