जरा सी गलती और पलभर में 4 लोगों की मौत, ऐसी गलतियां करता है हर कोई
Rajasthan May 28 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हादसा
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक जरा सी लापरवाही के चलते एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर रविवार को हुआ था।
Image credits: Our own
Hindi
सालासर धाम और खाटू श्याम से लौट रहे थे
यह परिवार गंगानगर जिले से सालासर धाम और खाटू श्याम जी दर्शन करके लौट रहा था। तभी उनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई और सवार चारों की मौत हो गई।
Image credits: Our own
Hindi
स्कॉर्पियो में दो दोस्तों का था परिवार
पुलिस ने बताया स्कॉर्पियो में गगनदीप, उसकी पत्नी प्रमिला, दोस्त लोकेश, उसकी पत्नी अनु और अनु की 6 साल की बच्ची सवार थी। लोकेश, अनु और 6 साल की बेटी के साथ गगनदीप की मौत हो चुकी है।
Image credits: Our own
Hindi
120 की स्पीड पर दौड़ रही थी स्कॉर्पियो
बताया जा रहा हि यह हादसा रील बनाने के चलते हुए है। स्कॉर्पियो जिस समय डिवाइडर से टकराई वो वक्त वो 120 की स्पीड पर दौड़ रही थी और रील बनाई जा रही थी।
Image credits: Our own
Hindi
फैमिली सूरतगढ़ की थी
परिवार के लोगों का कहना है लगातार गाड़ी चलाने के कारण थकान होने के चलते यह हादसा होना सामने आया है। फैमिली सूरतगढ़ की थी, जो महिला घायल हुए है वो गर्भवती है।
Image credits: Our own
Hindi
रील मौत बनकर आई सामने...
अभी तक सड़क हादसा होने की असली वजह का पता नहीं लग पाया है। लेकिन शुरूआती जांच में आया है कि गाड़ी में 120 की स्पीड पर जो रील बनाई गई थी, वह इस परिवार की आखिरी रेल साबित हुई है।