राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं। प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 केन्द्रों पर होगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना के लिए 1,121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
मतगणना सेंटर पर प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार टेबलों की व्यवस्था पोस्टल बैलेट एवं ईवीएम की मतगणना के लिए की गई है।
प्रदेश में मतगणना के लिए 2,552 टेबल लगाए गए हैं। ईवीएम मतगणना के लिए कुल 4,180 राउंड होंगे।
जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी।
मतगणना में सबसे अधिक 34 राउंड शिव विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 14 राउंड अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट में होंगे।