पिता के रिटायरमेंट आदेश पर IAS टॉपर बेटे ने किया साइन, जानें वजह
Rajasthan Oct 02 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
भरतपुर के संभागीय आयुक्त के सांवरमल वर्मा के बेटे हैं कनिष्क
भरतपुर के संभागीय आयुक्त के सांवरमल वर्मा रिटायरमेंट आदेश पर उन्हीं के बेटे और वर्तमान में राजस्थान सरकार के जॉइंट सेक्रेटरी कनिष्क कटारिया का सिग्नेचर करना चर्चा का विषय बना है।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान के जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर है पोस्टिंग
राजस्थान के जॉइंट सेक्रेटरी कनिष्क कटारिया ने UPSC 2019 में 1st रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में हुआ ऐसा पहली बार
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में इस तरह का यह शायद कोई पहला मामला था कि किसी बेटे ने अपने ही पिता के रिटायरमेंट आदेश पर साइन किए हो।
Image credits: Our own
Hindi
पिता से इंस्पायर होकर क्रैक किया UPSC
कनिष्क वर्तमान में राजस्थान सरकार के चुनिंदा अधिकारियों में से एक है। पिता से इंस्पायर होकर उन्होंने पहले तो IIT बॉम्बे से CS ब्रांच में अपनी पढ़ाई।
Image credits: Our own
Hindi
IAS बनने के लिए ठुकरा दिया था 1 करोड़ की नौकरी का ऑफर
इसके बाद उन्हें वहीं से दक्षिण कोरिया में एक करोड़ की नौकरी का ऑफर मिला लेकिन कनिष्क ने ठुकरा दिया और यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
सेल्फ स्टडी के बूते हासिल किया मुकाम
2017 में पढ़ाई पूरी करने के बाद कनिष्क वापस जयपुर अपने घर पर लौट आए और फिर वहीं रह कर तैयारी करने लगे। बिना कोचिंग के उन्होंने सेल्फ स्टडी शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
बिना कोचिंग के देश में किया टॉप
जब साल 2019 में रिजल्ट आया तो उसमें कनिष्क ने राजस्थान का नाम रोशन कर दिया, क्योंकि उन्होंने पूरे इंडिया में 1st रैंक हासिल की थी।
Image credits: Our own
Hindi
कनिष्क के चाचा भी हैं IAS
कनिष्क के चाचा KC वर्मा भी वर्तमान में राजस्थान में IAS है। कनिष्क बताते हैं कि पिता और चाचा से प्रभावित होकर ही वह UPSC की तैयारी करने लगे।