ये खबर झीलों के शहर उदयपुर से है, यहां एक जंगली जानवर की दहशत फैली है। ये पैंथर अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है। सरकार ने शूट एट साइट ऑर्डर जारी किए हैं। जानें पूरी डिटेल।
राजस्थान गर्वनमेंट ने पहली बार किसी जंगली जानवर के लिए शूट एड साइट के ऑर्डर निकाले हैं। हांलाकि अभी तक 4 पैंथर पकड़े भी जा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी मौतों का सिलसिला थमा नहीं है।
दरअसल उदयपुर के गोगुंदा इलाके में आज सुबह फिर से पैंथर ने गांव की 55 साल की कमला देवी को घर में घुसकर मार दिया। वह महिला को खींचता हुआ जंगल ले जा रहा था, लेकिन परिवार ने देख लिया।
शोर मचाने पर पैंथर भाग गया। सोमवार इसी जगह से करीब 1 किमी. की दूरी पर 65 साल के पुजारी विष्णु पुरी का शव मिला था।
राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने है कि अगर अब उसने किसी को मारा तो शूट एट साइट के ऑर्डर निकाले जाएंगे। उसके बाद आज फिर पैंथर ने एक महिला को मार दिया।
पैंथर्स के शिकार का ये सिलसिला 23 जून से शुरू हुआ।उस दिन गोगुंदा के नजदीक बीछवाल में लक्ष्मीलाल भाट का शिकार किया था। उसके बाद 11 अगस्त को 10 वर्षीय महादेव को पैंथर ने मार दिया था।
फिर 18 सितंबर रामली बाई, 19 सितंबर को कमला देवी और खुमाराम गमेती, 20 सितंबर को हमेरी गमेती, 25 को 5 साल की बच्ची सूरज, 28 सितंबर को गट्टू बाई को पैंथर अपना शिकार बनाकर खा गया।