Hindi

इस जानवर के लिए सरकार ने दिए पहली बार शूट एट साइट ऑर्डर, जानें क्यों?

Hindi

झीलों के शहर उदयपुर में है इस जंगली जानवर का आतंक

ये खबर झीलों के शहर उदयपुर से है, यहां एक जंगली जानवर की दहशत फैली है। ये पैंथर अब तक 10 लोगों की जान ले चुका है। सरकार ने शूट एट साइट ऑर्डर जारी किए हैं। जानें पूरी डिटेल।

Image credits: iSTOCK
Hindi

अब तक इतने जानवरों को पकड़ा जा चुका, फिर भी नहीं रुक रहे हमले

राजस्थान गर्वनमेंट ने पहली बार किसी जंगली जानवर के लिए शूट एड साइट के ऑर्डर निकाले हैं। हांलाकि अभी तक 4 पैंथर पकड़े भी जा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी मौतों का सिलसिला थमा नहीं है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

आज सुबह एक महिला को घर में घुसकर मार डाला

दरअसल उदयपुर के गोगुंदा इलाके में आज सुबह फिर से पैंथर ने गांव की 55 साल की कमला देवी को घर में घुसकर मार दिया। वह महिला को खींचता हुआ जंगल ले जा रहा था, लेकिन परिवार ने देख लिया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

एक दिन पहले पुजारी पर किया था हमला

शोर मचाने पर पैंथर भाग गया। सोमवार इसी जगह से करीब 1 किमी. की दूरी पर 65 साल के पुजारी विष्णु पुरी का शव मिला था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

वन मंत्री ने दिया शूट एट साइट का ऑर्डर

राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने है कि अगर अब उसने किसी को मारा तो शूट एट साइट के ऑर्डर निकाले जाएंगे। उसके बाद आज फिर पैंथर ने एक महिला को मार दिया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

तीन महीने से जारी है पैंथर्स का हमला

पैंथर्स के शिकार का ये सिलसिला 23 जून से शुरू हुआ।उस दिन गोगुंदा के नजदीक बीछवाल में लक्ष्मीलाल भाट का शिकार किया था। उसके बाद 11 अगस्त को 10 वर्षीय महादेव को पैंथर ने मार दिया था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

अब तक कितने लोगों की जान ले चुका है पैंथर्स?

फिर 18 सितंबर रामली बाई, 19 सितंबर को कमला देवी और खुमाराम गमेती, 20 सितंबर को हमेरी गमेती, 25 को 5 साल की बच्ची सूरज, 28 सितंबर को गट्टू बाई को पैंथर अपना शिकार बनाकर खा गया।

Image credits: iSTOCK

बहू की एक गलती और ससुर ने उतार दिए सारे कपड़े, पति उससे भी आगे निकला

चीन के बाद भारत में है सबसे बड़ी दीवार, 8 तस्वीरों में देखिए खूबसूरती

आंखों में गुस्सा-तेवर खतरनाक, पहली बार IAS टीना डाबी का राउडी अवतार

यहां नहीं है एक भी पक्का मकान, फिर भी सबसे बेस्ट विलेज, जानें खासियत