राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के पुष्कर से विधायक सुरेश सिहं रावत पर लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत पर लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप लगाए गए हैं।
कपड़ा व्यापारी संगठन के अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने विधायकर पर लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 4.5 करोड़ रुपये लिए थे। इसके बाद टिकट भी नहीं दिलवाया था।
कपड़ा व्यापारी मोहन लाल का आरोप है कि विधायक ने अमित शाह से खास पहचान होने की बात कहकर उनको झांसा दिया था।
कपड़ा व्यापारी का आरोप है कि विधायक को 350 लोगों से रकम उधार लेकर रकम दी थी। विधायक ने रकम भी नहीं लौटाई और टिकट भी नहीं दिलाया।
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने व्यापारी की ओर से लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। वह व्यापारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।