कोरोना के चलते ना जाने कितने ही लोगों के बिजनेस बर्बाद हो गए। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्होंने इस आपदा को अवसर में बदल दिया। कुछ ऐसा ही राजस्थान की रहने वाली अहाना गौतम ने किया है।
भरतपुर में जन्मी अहाना की कंपनी 3 साल में 100 करोड़ का टर्नओवर कर चुकी है। अहाना फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 बिजनेस टुडे की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।
अहाना ने साल 2010 में आईआईटी मुंबई से बीटेक की डिग्री ली और फिर हॉवर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। इसके बाद कुछ समय नौकरी भी की।
आहाना को विदेश की जॉब रास नहीं आई और वह वापस से इंडिया आ गई। यहां उसने ओपन सीक्रेट्स नाम से स्टार्टअप शुरू किया।जो स्नैक्स बनाने और उन्हें मार्केट में सप्लाई करने का काम करता है।
अहाना का मानना है कि यदि हम चाहे तो कुछ भी कर सकते हैं। बस शर्त यह है कि लाइफ में हमें कोई भी एडवांटेज लेने से नहीं डरना चाहिए।
अहाना का कहना है कि जिंदगी खुद एक रिस्क है। यदि हम घबराने लगेंगे तो कुछ भी नहीं कर सकेंगे। अहाना ने रिस्क लिया और आज आज उनकी कंपनी का कारोबार 100 करोड से ज्यादा है।
अहाना गौतम आज राजस्थान ही नहीं देशभर में करोड़ों महिलाओं और बेटियों के लिए प्रेरणा है। किस तरह उसने जिंदगी में रिस्क लेकर कामयाबी की कहानी गढ़ी।