कांग्रेस को फिर झटका, राजस्थान विधायक ने छोटी पार्टी, BJP में शामिल
Rajasthan Feb 20 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
कांग्रेस को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। अब राजस्थान के एक दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ दी है।
Image credits: social media
Hindi
भाजपा में हुए शामिल
राजस्थान के कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है।
Image credits: social media
Hindi
श्मशान के नजदीक विधानसभा
कहा जाता है कि राजस्थान की विधानसभा श्मशान के नजदीक है। इस कारण यहां एक साथ कभी 200 विधायक नहीं बैठते हैं। कई सालों से यहां 199 विधायक है।
Image credits: social media
Hindi
बागडोगरा विधायक को लोकसभा का टिकट
चर्चा है कि बागडोरा विधायक को भाजपा लोकसभा का टिकट देगी, ऐसे में राजस्थान की विधानसभा में फिर से 199 विधायक रह जाएंगे। उन्हें आदिवासी इलाके से लोकसभा का टिकट दिया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
200 का आंकड़ा नहीं होता पूरा
इस विधानसभा में किसी न किसी कारण से एक विधायक कम हो जाता है। पहले श्रीकरणपुर सीट से गुरमीत सिंह की मौत होने से 199 सीटों पर चुनाव हुए थे।
Image credits: social media
Hindi
200 पूरे होने के बाद फिर रह गए 199
श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर गुरमीत सिंह के बेटे रूबी ने चुनाव जीता था। लेकिन उनके विधायक बनते ही अब एक विधायक के पार्टी छोड़ने से फिर 199 विधायक रह जाएंगे।