Hindi

अमेरिकी दुल्हन नेत्रा का क्या है भारत कनेक्शन, शादी में झूमा बॉलीवुड

Hindi

अरबपति की बेटी बना दुल्हन

उदयपुर के जग मंदिर आइसलैंड पैलेस में हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा लगा है। यहां अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी जो हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

यल वेडिंग नाचे डोनॉल्ड ट्रम्प के बेटे

इस रॉयल वेडिंग में डोनॉल्ड ट्रम्प के बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड पहुंचे हुए हैं। साथ ही वेडिंग में रणवीर सिंह से लेकर वरूण धवन,कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडिस की धमाकेदार डांस किया।

Image credits: Instagram
Hindi

नेत्रा मंटेना अपनी कंपनी में CEO हैं

नेत्रा मंटेना बिजनेसमैन राम राजू और मंटेना की बेटी के साथ-साथ इनजीनियस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और CEO हैं। उनकी कंपनी का हेड ऑफिसऑरलैंडो, USA में है।

Image credits: facebook@UdaipurDosti
Hindi

कौन हैं राजू रामलिंगा मंटेना

राजू रामलिंगा मंटेना अमेरिका के जाने-माने और प्रभावशाली बिजनेसमैन हैं। जो कि मूल रूप से दक्षिण भारत के हैं और कई वर्ष से अमेरिका में बसे हुए हैं। हालांकि वह समय समय पर भारत आते हैं

Image credits: facebook@UdaipurDosti
Hindi

रॉयल वेडिंग की आज हल्दी

बता दें कि यह रॉयल वेडिंग 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगी। जिसकी हल्दी की रस्म 22 नवंबर को होगी और इसके बाद 23 नवंबर की सुबह जगमंदिर में विवाह समारोह होगा।

Image credits: facebook@UdaipurDosti

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत का ये राज्य बना पहली पसंद

18 की उम्र में शादी-पति सिपाही, कौन है उधार के पैसे से सांसद बनी संजना

जयपुर हादसे की 7 सबसे खतरनाक तस्वीर, जो सामने आया वो हो गया चकनाचूर

Weather Today : जयपुर से इंदौर तक झमाझम बारिश, जानिए लखनऊ-पटना का हाल?