राम मंदिर: परिंदा भी पर न मार पाए ऐसी है सुरक्षा, जानें डिटेल्स
Uttar Pradesh Jan 20 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:Twitter
Hindi
सुरक्षा के लिए है 3 लेयर वाली व्यवस्था
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। सुरक्षा के लिए 3 लेयर वाली व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
Image credits: Twitter
Hindi
SSF के जवान राम मंदिर में तैनात
UP सरकार के SSF (Special Security Force), CRPF और PAC (Pradeshik Armed Constabulary) के जवान मंदिर में तैनात रहेंगे।
Image credits: Twitter
Hindi
NSG ने SSF कमांडो को दी ट्रेनिंग
NSG (National Security Guard) ने मंदिर की सुरक्षा करने के लिए करीब 100 SSF कमांडो को ट्रेनिंग दी है। ये आतंकियों का भी खात्मा कर सकेंगे।
Image credits: X- National Security Guard
Hindi
गर्भगृह की सुरक्षा के लिए CRPF तैनात
मुख्य मंदिर में गर्भगृह की सुरक्षा को CRPF के जवानों को तैनात किया गया है। यहां भगवान राम की मूर्ति है। यूपी पुलिस और PAC के 1400 जवान मंदिर के बाहर रेड जोन में तैनात किए गए हैं।
Image credits: X- CRPF
Hindi
CCTV कैमरों से की जा रही निगरानी
AI क्षमता वाले ड्रोन व CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। रेड जोन के बाहर के इलाके को यलो जोन के रूप में मार्क किया गया है। यहां PAC और UP सिविल पुलिस के जवान तैनात हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
यूपी पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई
SSF के जवान मंदिर के आसपास पेट्रोलिंग भी करेंगे। अयोध्या में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
Image credits: Twitter
Hindi
22 जनवरी मौजूद रहेंगे SPG कमांडो
22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर में रहेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए SPG (Special Protection Group) के कमांडो मौजूद रहेंगे।