अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूरी रामनगरी सजा दी गई है। इस कार्यक्रम में कई VVIP गेस्ट शामिल होंगे।
अभी तक खबरें थीं कि PM नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान हो सकते हैं, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मुख्य यजमान नहीं होंगे।
मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले लक्ष्मीकांत दीक्षित, रामानंद संप्रदाय श्रीमठ ट्रस्ट महामंत्री स्वामी रामविनय दास ने यह दावा किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों ने दावा किया है कि राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा अपनी पत्नी के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की यजमानी करेंगे। पीएम प्रतीकात्मक यजमान होंगे
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए तीनों ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य यजमान गृहस्थ ही हो सकते हैं। इसलिए ट्रस्टी अनिल मिश्रा पत्नी के साथ मुख्य यजमानी करेंगे
प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडितों ने बताया, 22 जनवरी को पीएम मोदी गर्भगृह में कुशा-श्र्लाका खींचेंगे। पीएम प्रतिनिधि के तौर पर 60 घंटे शास्त्रीय मंत्रोच्चार सुनेंगे, आरती करेंगे।
पंडितों ने बताया कि PM मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, संघ प्रमुख मोहन भागवत और यजमान मिश्रा दंपत्ति उपस्थित रहेंगे
मुख्य यजमान को लेकर मंदिर ट्रस्टी का कहना है, वे मुख्य यजमान होंगे या नहीं, इसका फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। यजमानों पर ट्रस्ट जल्द ही फैसला कर नाम जारी करेगा।