CM योगी के 8 साल पूरे होने पर 8 यादगार तस्वीरें, हर किसी का दिल छू गईं
Uttar Pradesh Mar 27 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
योगी आदित्यनाथ की सरकार के 8 साल पूरे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी में 8 साल पूरे कर लिए हैं। इन आठ वर्षों में सीएम ने उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए। आइए इस बीच देखते हैं योगी की यादगार तस्वीरें
Image credits: Our own
Hindi
'हम निकल पड़े हैं प्रण करके, तन-मन अर्पण करके'
CM योगी की PM मोदी के साथ की यह तस्वीर 2021 की है। जिसे योगी ने शेयर करते हुए लिखा था हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना। जो खूब वायरल हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
खुद सीएम योगी कन्याओं के धुलाते हैं पैर
सीएम योगी की यह तस्वीर नवरात्रि की है, जब मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर कन्याभोज किया था। इस दौरान सीएम ने बालिकाओं के पैर धुलाए और भोजन परोसा था
Image credits: social media
Hindi
सीएम योगी का अनोखा दुलार...
सीएम योगी की यह दो तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। एक फोटोज में योगी गाय के बछड़ों को दुलार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी फोटोज में बीमार कुत्ते को देखते हुए नजर आए।
Image credits: social media
Hindi
जब सीएम योगी ने सड़क पर लगाया झाड़ू
सीएम योगी ने स्वच्छता अभियान के तहत लखनऊ की सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को यह संदेश दिया कि सफाई सबको करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
आर्मी की गन थामे सीएम योगी
सीएम योगी की यह तस्वीर साल 2024 की है जब, वह लखनऊ में सेना के नो योर आर्मी फेस्टिवल में पहुंचे थे। तो इस दौरान उन्होंने हाथ में बंदूक थामी थी।
Image credits: Our own
Hindi
योगी की यह तस्वीर भावुक कर देने वाली
सीएम योगी जब 2022 में योगी उत्तराखंड दौरे पर अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे तो उन्होंने अपनी मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी।