जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल की शादी संपन्न हो गई। लेकिन दूल्ह-दुल्हन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
जब शिवराज के बेटे-बहू कार्तिकेय और अमानत जयमाला के बाद स्टेज पर पहुंचे और झुककर सबको प्रणाम करते हुए सारे मेहमानों से आशीर्वाद लिया तो सभी ने पुष्प वर्षा कर शुभ आशीष दिया।
इस तस्वीर में देखिए कार्तिकेय और अमानत एक-दूसरे को निहारते हुए नजर आए। इस रोमांटिक तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया। तभी तो लोग बोले-हर अदा पर बल-बल हारूं….
कार्तिकेय की दुल्हन यानि अमानत के संस्कार देखकर शिवराज सिंह चौहान बोले- हम बहू नहीं बेटी ले जा रहे हैं। बेटियां नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। मैं बेटियों के लिए काम करता हूं।
वहीं शिवराज की पत्नी यानि साधना सिंह ने कहा- एक लड़की अपनी मां का घर छोड़कर आती है। दूसरी मां को अपनी मां की तरह मानती हैं। मेरे लिए मेरी दोनों बहू बेटी की तरह हैं।
जोधपुर में शादी होने के बाद अब शिवराज अब अपने दोनों बेटों की शादी का रिसेप्शन 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड देंगे। जिसमें पीएम मोदी-शाह से लेकर कई VVIP शामिल होंगे।