Hindi

इसी अदा पर दिल हार बैठे कार्तिकेय, खुद शिवराज बोले-यह बहू नहीं बेटी है

Hindi

शिवराज के बेटे-बहू ने जीता दिल

जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल की शादी संपन्न हो गई। लेकिन दूल्ह-दुल्हन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।  

Image credits: Our own
Hindi

कार्तिकेय और अमानत जयमाला के बाद

जब शिवराज के बेटे-बहू कार्तिकेय और अमानत जयमाला के बाद स्टेज पर पहुंचे और झुककर सबको प्रणाम करते हुए सारे मेहमानों से आशीर्वाद लिया तो सभी ने पुष्प वर्षा कर शुभ आशीष दिया।

Image credits: Our own
Hindi

कार्तिकेय और अमानत एक-दूसरे को निहारते हुए

इस तस्वीर में देखिए कार्तिकेय और अमानत एक-दूसरे को निहारते हुए नजर आए। इस रोमांटिक तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया। तभी तो लोग बोले-हर अदा पर बल-बल हारूं….

Image credits: Our own
Hindi

शिवराज बोले-यह मेरी बहू नहीं..बेटी है...

कार्तिकेय की दुल्हन यानि अमानत के संस्कार देखकर शिवराज सिंह चौहान बोले- हम बहू नहीं बेटी ले जा रहे हैं। बेटियां नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे। मैं बेटियों के लिए काम करता हूं।

Image credits: Our own
Hindi

शिवराज की पत्नी ने कही दिल छू ने वाली बात

वहीं शिवराज की पत्नी यानि साधना सिंह ने कहा- एक लड़की अपनी मां का घर छोड़कर आती है। दूसरी मां को अपनी मां की तरह मानती हैं। मेरे लिए मेरी दोनों बहू बेटी की तरह हैं।

Image credits: Our own
Hindi

18 मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे शिवराज

 जोधपुर में शादी होने के बाद अब शिवराज अब अपने दोनों बेटों की शादी का रिसेप्शन 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड देंगे। जिसमें  पीएम मोदी-शाह से लेकर कई VVIP शामिल होंगे।

Image credits: Our own

..तो क्या सुसाइड करनेवाली हैं हर्षा रिछारिया,रोते हुए क्यों कही ये बात

महाशिवरात्रि पर संगम में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखें 9 दुर्लभ तस्वीरें!

महाकुंभ 2025 के बाद पहली बार नागा साधु खेलेंगे वाराणसी की 'मसान होली'? जानें तारीख

रंग नहीं, यहां होली पर चलते हैं नुकीले हथियार! 500 साल पुरानी परंपरा!