प्रयागराज महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग हासिल करने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया लगातार चर्चा में बनी हैं। वह भाई दूज के मौके पर आज UP के संभल पहुंच रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हर्षा रिछारिया ने किया बड़ा ऐलान
हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा- होली का त्योहार बहुत ही पावन और पवित्र त्योहार है, आज भाई दूज के मौक पर अपने सनातनी भाइयों को तिलक लगाने संभल जा रही हूं।
Image credits: Instagram
Hindi
सनातनी भाईयों से मिलने संभल जा रहीं
हर्षा रिछारिया ने कहा-वैसे तो मैं हर बार भाईदूज पर अपने घर जाती हूं, लेकिन इस बार मन में विचार आया क्यों ना अपने सारे सनातनी भाई-बहनों से मिलने संभल जाया जाए।
Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi
क्या है संभल विवाद...
हर्षा ने कहा-संभल में सनातनी भाई बहनों से मिलते हैं.... भाई दूज वाले दिन संभल में.... हर-हर महादेव जय श्रीराम। बता दें कि होली-जुमा विवाद की वजह से संभल सुर्खियों में है।
Image credits: Instagram@HarshaRicharia
Hindi
कैसे महाकुंम में चर्चा में आईं थीं हर्षा रिछारिया
30 वर्षीय हर्षा रिछारिया सबसे पहले महाकुंभ के दौरान साध्वी बनकर निरंजनी अखाड़े के पेशवाई के रथ पर बैठने पर चर्चा में आईं थीं। इस दौरान उन्होंने खूबसूरत साध्वी की सुर्खियां बटोरी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं हर्षा रिछारिया
हर्षा रिछारिया मूलरूप से भोपाल की रहने वाली हैं, वह पेशे से मॉडल, एंकर रहीं हैं। जब वह साध्वी बनकर महाकुंभ पहुंची तो संत समाज ने आपत्ति जताई थी। इस दौरान उनका विरोध भी हुआ था।