जेल में साहिल के साथ सोना चाहती थी मुस्कान, पूरी रात करवटें बदलती रही
Uttar Pradesh Mar 20 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
मेरठ हत्याकांड ने देश को हिला दिया...
मेरठ के पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आखिर एक पत्नी इतनी क्रूर भी हो सकती है। कैसे लवर साहिल के चक्कर में पति की कातिल बन गई।
Image credits: social media
Hindi
जेल में पूरी रात सोई नहीं मुस्कान
आरोपी मुस्कान जेल में पहली रात सोई ही नहीं, उसे नींद नहीं आई वह पूरी रात करवटें बदलती रही। कभी उठकर बैठ जाती, तो कभी बैरक में टहलने लगती। इतना ही नहीं उसने खाना भी नहीं खाया।
Image credits: social media
Hindi
जेल में भी साहिल को साथ चाहती थी मुस्कान
बता दें कि मुस्कान और साहिल दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। मुस्कान चाहती थी कि साहिल उसके करीब रहे, लेकिन जेल मैन्युअल के अनुसार ऐसा संभव नहीं हो सका।
Image credits: social media
Hindi
मुस्कान साहिल के प्यार में हो चुकी थी पागल
बताया जाता है कि मुस्कान साहिल के प्यार में इस कदर पागल हो चुकी थी उसे दिन रात वही दिखता था। वह उसके लिए किसी भी हद तक जा सकती थी। जबकि उसका पति सौरभ उसे बहुत चाहता था।
Image credits: social media
Hindi
मुस्कान इतनी कूर निकलेगी....
मुस्कान इतनी कूर निकलेगी यह सौरभ ने कभी सोचा नहीं था। जिस लड़की से लव मैरिज की, घरवालों तक ने उसे परिवार से बेदखल कर दिया, लेकिन एक दिन उसी लड़की ने उसे इतनी बेरहमी से मार डाला।
Image credits: social media
Hindi
मुस्कान ने सौरभ के किए 15 टुकड़े
मुस्कान और साहिल ने मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 4 मार्च की रात इसहत्याकांड को अंजाम दिया था। सौरभ को मारकर उसकी लाश के 15 टुकड़े किए थे। लेकिन 13 दिन बाद राज खुल गया।