Hindi

रामलला के नाम पर स्कैमर 5 तरह से गायब कर रहे पैसा, एक गलती भारी पड़ेगी

Hindi

भगवान राम के दर्शन के नाम पर फर्जीवाड़ा

अयोध्या राम मंदिर की तरफ से कुछ लोगों को न्योता मिला है। लेकिन स्कैमर लोगों को शिकार बना रहे हैं।‌ भगवान राम के दर्शन के नाम पर स्कैमर पांच तरीकों लोगों से पैसा गायब कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

लिंक पर क्लिक करते ही गायब पैसा

मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें राम मंदिर आने का न्योता दिया जा रहा है। इसके नाम पर लिंक भेजा जा रहा है। जिसमें नाम , पता और अन्य जानकारी मंगवाई जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या मंदिर का प्रसाद- शॉल, खड़ाऊ के नाम पर

अयोध्या मंदिर का प्रसाद , शॉल, खड़ाऊ जैसे उपहार देने के नाम पर सोशल मीडिया में मैसेज भेजे जा रहे हैं और इन्हें मुफ्त डिलीवरी के नाम पर बुक किया जा रहा है ।

Image credits: social media
Hindi

VIP और VVIP इनवाइट भेजे जा रहे

अयोध्या और राम नाम की सामग्री के नाम पर जालसाज कूरियर शुल्क के नाम पर ₹51 से लेकर ₹100 तक लिंक के जरिए लिए जा रहे है। इसके लिए व्हाट्सएप पर VIP और VVIP इनवाइट भेजे जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या के होटल से लेकर फ्लाइट तक

अयोध्या में होटल बुक करने, अयोध्या पहुंचने के लिए ट्रेन लेने और फ्लाइट के नाम पर क्यूं आर कोड भेजे जा रहे हैं। इन्हें स्कैन करते ही बैंक खातों से पैसा निकल रहा है ।

Image credits: GOOGLE
Hindi

सरकार ने जारी की है एडवाइजरी

सभी तरह के स्कैम से बचने के लिए अयोध्या राम मंदिर प्रबंधन अपने स्तर पर लोगों को सचेत कर रहा है और सावधान रहने की अपील कर रहा है। वहीं सरकारने भी एडवाइजरी जारी की है।

Image credits: social media

न यूपी न बिहार...राम मंदिर के लिए इस राज्य ने दिया सबसे ज्यादा दान

राम मंदिर: परिंदा भी पर न मार पाए ऐसी है सुरक्षा, जानें डिटेल्स

नंगे पैर मोदी-योगी की आरती उतारता है शख्स, कहा-राम ने सौंपा 1 खास काम

अयोध्या में छा गई ये पंजाबी संस्था, फ्री में खिला रही होटल जैसा खाना