Hindi

Good News! कानपुर में ग्रीन एनर्जी की एंट्री, 70 गांव होंगे रोशन

Hindi

कानपुर को मिली हरित ऊर्जा की बड़ी सौगात

कानपुर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के काटर गांव में 35 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क बनने जा रहा है। परियोजना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो चुकी हैं और काम जल्द शुरू होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

70 गांवों को रोशन करेगा सोलर पार्क

जिलाधिकारी के अनुसार इस सोलर पार्क से 70 से अधिक गांवों को बिजली मिलेगी। यह परियोजना क्षेत्र में ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को मजबूती देगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

65 हेक्टेयर भूमि पर होगा मेगा प्रोजेक्ट

सोलर पार्क के लिए 65.315 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर अति ऊर्जा स्रोत विभाग के नाम की गई है। यह जमीन सोलर पार्क विकास कंपनी को लीज पर दी गई है।

Image credits: Meta AI
Hindi

₹175 करोड़ निवेश, रोजगार के नए अवसर

करीब 175 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रही इस परियोजना से 1000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

दिसंबर 2027 तक पूरा होगा निर्माण

सोलर पार्क के निर्माण को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कंपनी का चयन भी कर लिया गया है।

Image credits: Meta AI
Hindi

सड़क और अधोसंरचना पर खास जोर

सोलर पार्क तक पहुंच के लिए हर मौसम में चलने योग्य सड़क बनाई जाएगी। डीएम ने भूमि विकास, आंतरिक सड़क और अधोसंरचना कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

जिलाधिकारी ने दिए काम तेज करने के निर्देश

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी विभागीय स्वीकृतियां जल्द पूरी कर निर्माण कार्य बिना देरी शुरू कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि परियोजना समय पर पूरी हो सके।

Image credits: Meta AI

ये नेता कौन? जो न होता तो न बन पाता राममंदिर, इनके इस्तीफे ने रखी नींव

Kalyan Singh Jayanti: याद है कल्याण सिंह का वो फैसला, जिसने सिस्टम हिला दिया?

32679 पद, लेकिन मौका नहीं! UP Police भर्ती में उम्र को लेकर बड़ा बवाल

नया साल, पुरानी परेशानी! DDU जंक्शन पर 10 घंटे लेट ट्रेनें, यात्री परेशान