ये नेता कौन? जो न होता तो न बन पाता राममंदिर, इनके इस्तीफे ने रखी नींव
Uttar Pradesh Jan 05 2026
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Getty
Hindi
UP में BJP के पहले CM थे कल्याण
राम भक्तों से लेकर और सियासत के गलियारों तक चर्चा होती है कि अगर बीजेपी नेता कल्याण सिंह यूपी के सीएम नहीं होते तो शायद आज अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर नहीं बन पाता।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इस्तीफा
कल्याण सिंह ने 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इस्तीफा नहीं दिया होता, तो कारसेवकों पर गोलीबारी हो सकती थी और राम मंदिर का निर्माण आज जिस रूप में है, वह असंभव हो जाता।
Image credits: X@Gen_VKSingh
Hindi
कल्याण सिंह के इस्तीफे ने रखी नींव
जानकारों का कहना- कल्याण सिंह के इस्तीफे को मंदिर आंदोलन के प्रति समर्पण के रूप में देखा गया, जिससे मंदिर निर्माण की नींव पड़ी और भाजपा को भी इस एजेंडे पर आगे बढ़ने का मौका मिला।
Image credits: X@Urstruly_aarya
Hindi
6 दिसंबर 1992 यादगार तारीख
6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या का विवादित ढांचा गिराया था, तब कल्याण सिंह CM थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसे उन्होंने राम मंदिर के लिए बलिदान के रूप में पेश किया
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अगर सीएम मुलायम सिंह होते तो...
जानकारो का तो यहां तक कहना है कि अगर उस वक्त कल्याण सिंह की जगह यूपी के सीएम मुलायम सिंह होते तो कारसेवकों पर बल प्रयोग होता और मंदिर निर्माण का सपना अधूरा रह जाता।
Image credits: X@Ipriyalbhardwaj
Hindi
PM मोदी का योगदान नहीं सबसे खास
हालांकि कल्याण सिंह के अलावा राम मंदिर के निर्माण पीएम मोदी और एलके आडवाणी की अलग भूमिका है। इनके समर्पण को पूरा देश और हर राम भक्त अच्छी तरह जानता है।