Hindi

ये नेता कौन? जो न होता तो न बन पाता राममंदिर, इनके इस्तीफे ने रखी नींव

Hindi

UP में BJP के पहले CM थे कल्याण

राम भक्तों से लेकर और सियासत के गलियारों तक चर्चा होती है कि अगर बीजेपी नेता कल्याण सिंह यूपी के सीएम नहीं होते तो शायद आज अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर नहीं बन पाता।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इस्तीफा

कल्याण सिंह ने 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद इस्तीफा नहीं दिया होता, तो कारसेवकों पर गोलीबारी हो सकती थी और राम मंदिर का निर्माण आज जिस रूप में है, वह असंभव हो जाता।

Image credits: X@Gen_VKSingh
Hindi

कल्याण सिंह के इस्तीफे ने रखी नींव

जानकारों का कहना- कल्याण सिंह के इस्तीफे को मंदिर आंदोलन के प्रति समर्पण के रूप में देखा गया, जिससे मंदिर निर्माण की नींव पड़ी और भाजपा को भी इस एजेंडे पर आगे बढ़ने का मौका मिला।

Image credits: X@Urstruly_aarya
Hindi

6 दिसंबर 1992 यादगार तारीख

 6 दिसंबर 1992 को जब अयोध्या का विवादित ढांचा गिराया था, तब कल्याण सिंह CM थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया, जिसे उन्होंने राम मंदिर के लिए बलिदान के रूप में पेश किया

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अगर सीएम मुलायम सिंह होते तो...

जानकारो का तो यहां तक कहना है कि अगर उस वक्त कल्याण सिंह की जगह यूपी के सीएम मुलायम सिंह होते तो कारसेवकों पर बल प्रयोग होता और मंदिर निर्माण का सपना अधूरा रह जाता।

Image credits: X@Ipriyalbhardwaj
Hindi

PM मोदी का योगदान नहीं सबसे खास

हालांकि कल्याण सिंह के अलावा राम मंदिर के निर्माण पीएम मोदी और एलके आडवाणी की अलग भूमिका है। इनके समर्पण को पूरा देश और हर राम भक्त अच्छी तरह जानता है।

Image credits: X@ByRakeshSimha

Kalyan Singh Jayanti: याद है कल्याण सिंह का वो फैसला, जिसने सिस्टम हिला दिया?

32679 पद, लेकिन मौका नहीं! UP Police भर्ती में उम्र को लेकर बड़ा बवाल

नया साल, पुरानी परेशानी! DDU जंक्शन पर 10 घंटे लेट ट्रेनें, यात्री परेशान

ढाई घंटे का सफर अब 1 घंटे में! अलीगढ़–हाथरस के बीच बनेगा नया हाईवे