Hindi

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: अब सफर होगा और भी रफ्तारभरा

Hindi

20 जून को होगा उद्घाटन

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 20 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे, अब लंबा इंतज़ार खत्म होने वाला है।

Image credits: Meta AI
Hindi

फिनिशिंग वर्क में आई तेजी

एक्सप्रेसवे के शेष कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उद्घाटन से पहले सब कुछ तैयार रहे।

Image credits: Meta AI
Hindi

लंबे समय से था इंतजार

कई बार उद्घाटन टला लेकिन अब 92 किमी लंबे एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार देखने को मिलेगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

गोरखपुर से जैतपुर तक जुड़ाव

यह फोरलेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले के जैतपुर (NH-27 बाईपास) से शुरू होकर यूपी के भीतर एक मजबूत संपर्क देगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

बाद में बनेगा 6 लेन का

अभी यह फोरलेन एक्सप्रेसवे है लेकिन भविष्य में इसे जरूरत के हिसाब से 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

गोरखपुर से लखनऊ तक अब सिर्फ 3.5 घंटे

जहां पहले 5.5 घंटे लगते थे, अब गोरखपुर से लखनऊ का सफर घटकर सिर्फ 3.5 घंटे में पूरा हो सकेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

पूर्वांचल के कई जिलों को होगा लाभ

अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ जैसे ज़िलों को एक्सप्रेसवे से मिलेगा सीधा और तेज़ फायदा।

Image credits: Meta AI
Hindi

ट्रैफिक और समय दोनों की होगी बचत

लिंक एक्सप्रेसवे से भारी वाहनों और आम नागरिकों के लिए सफर अब और सुगम, तेज़ और किफायती हो जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

गोरखपुर का विकास अब रफ्तार पर

यह एक्सप्रेसवे सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि गोरखपुर और आसपास के विकास की नई शुरुआत है।

Image credits: Meta AI

प्रयागराज में बनेगा मिनी सिंगापुर! कैसा होगी ‘नव प्रयागम’ टाउनशिप

एक्सप्रेसवे तैयार! जानिए कब से खुल रहा लखनऊ-कानपुर का फुल स्पीड रास्ता

अब 12-13 रुपये प्रति यूनिट? UP में बिजली के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की तैयारी

UP के इन झरनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, पर नजारा देख होश उड़ जाएंगे