Hindi

नव प्रयागम की शुरुआत

Hindi

‘नव प्रयागम’ क्या है?

नैनी क्षेत्र में 26 हेक्टेयर में विकसित हो रही टाउनशिप, जो 50 हजार लोगों के लिए बन रही है एक आधुनिक और स्वच्छ नगरी की पहचान।

Image credits: Meta Ai
Hindi

तेजी से हो रहा है विकास कार्य

7 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण हो चुका है, और 20 करोड़ से जल निकासी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम जारी है।

Image credits: Meta Ai
Hindi

क्या होंगी खास सुविधाएं?

सभी आधुनिक सुविधाएं – साफ-सफाई, जल व्यवस्था, सड़क नेटवर्क, और हरियाली से युक्त होगी यह नई टाउनशिप।

Image credits: Meta Ai
Hindi

PMAY से गरीबों को छत

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 60,000 आवेदन मिल चुके, जिनमें से 7,000 लोग पात्र पाए गए हैं।

Image credits: Meta Ai
Hindi

अब तक कितनों को मिला घर?

2023 में 26,437 परिवारों को मिल चुका है पक्का घर, जिससे योजना पर लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है।

Image credits: Meta Ai
Hindi

आवास विकास परिषद की नई योजना

नैनी क्षेत्र में 2,000 परिवारों को मिलने जा रहे हैं आवासीय प्लॉट, प्लॉटिंग योजना पर कार्य शुरू।

Image credits: Meta Ai
Hindi

ग्राम पंचायतें भी निभा रहीं अहम भूमिका

16 से 20 हजार और घर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से मिलेंगे, पात्रों की पहचान जारी है।

Image credits: Meta Ai
Hindi

हर परिवार को छत – मिशन की ओर बढ़ते कदम

75 लाख की आबादी वाले शहर में हज़ारों परिवारों का घर पाने का सपना हो रहा है साकार, प्रशासन कर रहा तेज़ काम।

Image credits: Meta Ai
Hindi

संगम नगरी की नई पहचान बनेगा नव प्रयागम

अब प्रयागराज सिर्फ आध्यात्मिक नहीं, एक स्मार्ट और सुनियोजित शहर के रूप में भी जाना जाएगा।

Image credits: Meta Ai

एक्सप्रेसवे तैयार! जानिए कब से खुल रहा लखनऊ-कानपुर का फुल स्पीड रास्ता

अब 12-13 रुपये प्रति यूनिट? UP में बिजली के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की तैयारी

UP के इन झरनों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, पर नजारा देख होश उड़ जाएंगे

Lift Safety Alert: एक चूक और लिफ्ट पर लग सकता है ताला! जानें नए रूल्स