नई कनेक्टिविटी योजना NCR से ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगी हाईस्पीड रूट से, जिससे सफर आसान और तेज़ होगा।
नई परियोजनाएं जैसे जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करने की मांग बढ़ी।
मूर्ति चौक से शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक को NH-9 से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार हो चुका है।
यह एलिवेटेड रोड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़कर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच दूरी कम करेगी।
इस इलाके में रोजाना ट्रैफिक की समस्या रहती है, नोएडा एयरपोर्ट शुरू होते ही दबाव और बढ़ने वाला है।
शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक रोड चौड़ी की गई है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं माना जा रहा।
मूर्ति चौक से शुरू होकर यह सड़क सीधे 130 मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए गाजियाबाद को जोड़ेगी।
शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक को पार कर यह रोड NH-9 से कनेक्ट होगी जिससे ट्रैफिक डायवर्जन आसान होगा।
अगले 10 साल में 20 लाख की आबादी का अनुमान, इसी को ध्यान में रखकर हो रही है इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग।
कौन हैं सांसद प्रिया, क्रिकेटर की बन रहीं दुल्हन, पहली मुलाकात दिलचस्प
कौन है शुभांशु शुक्ल? जो AXIOM-4 स्पेस मिशन का हिस्सा बन रचा कीर्तिमान
चारबाग से मोहनलालगंज तक मेट्रो, जानिए कहां-कहां बनेगा नया ट्रैक
यूपी वालों की बल्ले-बल्ले, गोरखपुर से शामली तक बन रहा सुपर फास्ट हाइवे