Hindi

ग्रेटर नोएडा को मिलेगा हाईस्पीड रास्ता, एलिवेटेड रोड से बदलेगा सफर

Hindi

अब ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की दूरी और भी कम होगी

नई कनेक्टिविटी योजना NCR से ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगी हाईस्पीड रूट से, जिससे सफर आसान और तेज़ होगा।

Image credits: META AI
Hindi

जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से बढ़ा दबाव

नई परियोजनाएं जैसे जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करने की मांग बढ़ी।

Image credits: META AI
Hindi

4 KM लंबी एलिवेटेड रोड का प्लान तैयार

मूर्ति चौक से शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक को NH-9 से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार हो चुका है।

Image credits: META AI
Hindi

दिल्ली, मेरठ, नोएडा सब होंगे और करीब

यह एलिवेटेड रोड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़कर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच दूरी कम करेगी।

Image credits: META AI
Hindi

डीएमई रोड पर हर दिन लगता है भीषण जाम

इस इलाके में रोजाना ट्रैफिक की समस्या रहती है, नोएडा एयरपोर्ट शुरू होते ही दबाव और बढ़ने वाला है।

Image credits: META AI
Hindi

सड़क चौड़ीकरण से मिलेगा अस्थाई राहत

शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक रोड चौड़ी की गई है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं माना जा रहा।

Image credits: META AI
Hindi

6 लेन एलिवेटेड रोड से मिलेगा स्थायी समाधान

मूर्ति चौक से शुरू होकर यह सड़क सीधे 130 मीटर चौड़ी सड़क से होते हुए गाजियाबाद को जोड़ेगी।

Image credits: META AI
Hindi

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होगी डायरेक्ट लिंक

शाहबेरी और क्रॉसिंग रिपब्लिक को पार कर यह रोड NH-9 से कनेक्ट होगी जिससे ट्रैफिक डायवर्जन आसान होगा।

Image credits: META AI
Hindi

भविष्य की आबादी को ध्यान में रखकर योजना तैयार

अगले 10 साल में 20 लाख की आबादी का अनुमान, इसी को ध्यान में रखकर हो रही है इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग।

Image credits: META AI

कौन हैं सांसद प्रिया, क्रिकेटर की बन रहीं दुल्हन, पहली मुलाकात दिलचस्प

कौन है शुभांशु शुक्ल? जो AXIOM-4 स्पेस मिशन का हिस्सा बन रचा कीर्तिमान

चारबाग से मोहनलालगंज तक मेट्रो, जानिए कहां-कहां बनेगा नया ट्रैक

यूपी वालों की बल्ले-बल्ले, गोरखपुर से शामली तक बन रहा सुपर फास्ट हाइवे