Hindi

ट्रेन वालों के लिए खुशखबरी: नहीं मिलेगी वेटिंग, कंफर्म होगी सीट!

Hindi

यूपी के आगरा जाने वाली ट्रेनों में सीट

अक्सर देखा जाता है ट्रेनों में रिजर्वेशन मुश्किल से होता है। लंबी वेटिंग होती है, लेकिन यूपी के आगरा जाने वाली ट्रेनों में ऐसा नहीं होगा। अब सीट मिलेगी। वजह स्पेशल ट्रेनें...

Image credits: social media
Hindi

रेलवे ने 4 और समर स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत

ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या देखते हुए रेलवे ने 4 और समर स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की है। इन ट्रेनों में बुकिंग के लिए लंबी वेटिंग नहीं मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

स्लीपर के 10 और एसी तृतीय के 4 कोच

ट्रेन संख्या 04823-04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर का 15 से 29 जून तक संचालन होगा। इसमें एसएलआर के दो, सामान्य श्रेणी के 2, स्लीपर के 10 और एसी तृतीय के 4 कोच हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को ट्रेन

ट्रेन नंबर 04823 जोधपुर से प्रत्येक शनिवार को और ट्रेन संख्या 04824 मऊ से प्रत्येक सोमवार को 17 जून से एक जुलाई तक चलेंगी। ट्रेन का बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट का हॉल्ट होगा।

Image credits: social media
Hindi

निजामुद्दीन-इंदौर जंक्शन-निजामुद्दीन

ट्रेन नंबर 04412-04411 निजामुद्दीन-इंदौर जंक्शन-निजामुद्दीन-इंदौर जंक्शन का भी शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04412 प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार चलेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेन नंबर 04411 का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 04411 प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को संचालित होंगी। ट्रेन में एसएलआर के 2, एसी तृतीय के 16 कोच समेत 18 बोगी हैं।

Image credits: social media

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से लेकर अखिलेश-डिंपल,जब साथ पति-पत्नी बने सांसद

1253 Cr मुआवजा लेकर भी BJP से छिटके अयोध्यावाले, किसने किया खुलासा

जीजा को साली ने किया चैलेंज, सच्चा प्यार है तो करके दिखाओ ये काम...

अयोध्या में BJP को INDI गठबंधन से ज्यादा वोट, जानें फिर कहां मिली चोट