अयोध्या सीट पर BJP की हार इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि 5 महीने पहले जिस अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, वहां से बीजेपी हार जाएगी।
सोचने वाली बात है कि खास अयोध्या में बीजेपी को INDI गठबंधन से 4000 वोट ज्यादा मिले हैं। बावजूद इसके बीजेपी ये सीट गंवा चुकी है। आखिर कहां हुई खेला, जानते हैं।
बता दें कि अयोध्या UP की फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस लोकसभा सीट के अंदर 6 विधानसभा सीटें हैं। इनमें अयोध्या से बीजेपी को INDI गठबंधन से 4667 वोट ज्यादा मिले हैं।
INDI गठबंधन को 1,00,004 वोट
बीजेपी को 1,04,671 वोट
INDIA गठबंधन को 1,04,113 वोट
बीजेपी को 92,410 वोट
INDIA ब्लॉक को 95,612 वोट
बीजेपी को 87879 वोट
INDIA ब्लॉक को 1,22,543 वोट
बीजेपी को 92,859 वोट
INDIA ब्लॉक को 1,31,277 वोट
बीजेपी को 1,21,183 वोट
यानी अयोध्या में तो बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही, लेकिन बाकी 5 विधानसभा सीटों में लोगों ने INDI गठबंधन को ज्यादा वोट दिए। ऐसा क्यों हुआ, जानते हैं।
अयोध्या में सबसे ज्यादा 22 प्रतिशत ओबीसी वोटर हैं। इसके बाद दलित वोटर्स 21% है। दलितों में पासी सबसे ज्यादा हैं और सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद इसी बिरादरी से हैं।
इसके अलावा यहां से 17% मुस्लिम भी आते हैं। यानी तीनों को मिलाकर करीब 60% होते हैं। ऐसे में इस बार सपा के M-Y समीकरण और दलित कैंडिडेट की वजह से उसके वोट भी INDI गठबंधन को चले गए।