Uttar Pradesh

अयोध्या में BJP को INDI गठबंधन से ज्यादा वोट, फिर कहां मिली चोट?

Image credits: Adobe Stock

अयोध्या सीट पर BJP की हार सबसे ज्यादा चर्चा में

अयोध्या सीट पर BJP की हार इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि 5 महीने पहले जिस अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई, वहां से बीजेपी हार जाएगी।

Image credits: freepik

अयोध्या में बीजेपी को मिले INDI गठबंधन से ज्यादा वोट, फिर..

सोचने वाली बात है कि खास अयोध्या में बीजेपी को INDI गठबंधन से 4000 वोट ज्यादा मिले हैं। बावजूद इसके बीजेपी ये सीट गंवा चुकी है। आखिर कहां हुई खेला, जानते हैं।

Image credits: social media

अयोध्या में BJP को INDI गठबंधन से 4667 वोट ज्यादा

बता दें कि अयोध्या UP की फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में आता है। इस लोकसभा सीट के अंदर 6 विधानसभा सीटें हैं। इनमें अयोध्या से बीजेपी को INDI गठबंधन से 4667 वोट ज्यादा मिले हैं।

Image credits: social media

अयोध्या में किसे मिले कितने वोट?

INDI गठबंधन को 1,00,004 वोट

बीजेपी को 1,04,671 वोट

Image credits: Instagram

रुदौली में किसे मिले कितने वोट?

INDIA गठबंधन को 1,04,113 वोट

बीजेपी को 92,410 वोट

Image credits: social media

मिल्कीपुर में किसे मिले कितने वोट?

INDIA ब्लॉक को 95,612 वोट

बीजेपी को 87879 वोट

Image credits: freepik

बीकापुर में किसे मिले कितने वोट?

INDIA ब्लॉक को 1,22,543 वोट

बीजेपी को 92,859 वोट

Image credits: Getty

दरियाबाद में किसे मिले कितने वोट?

INDIA ब्लॉक को 1,31,277 वोट

बीजेपी को 1,21,183 वोट

Image credits: Getty

अयोध्या में BJP को मिली बढ़त, पर बाकी 5 जगह हुआ खेला

यानी अयोध्या में तो बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही, लेकिन बाकी 5 विधानसभा सीटों में लोगों ने INDI गठबंधन को ज्यादा वोट दिए। ऐसा क्यों हुआ, जानते हैं।

Image credits: Getty

जातीय समीकरण की वजह से BJP से छिटके वोटर्स

अयोध्या में सबसे ज्यादा 22 प्रतिशत ओबीसी वोटर हैं। इसके बाद दलित वोटर्स 21% है। दलितों में पासी सबसे ज्यादा हैं और सपा के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद इसी बिरादरी से हैं।

Image credits: Getty

सपा के M-Y समीकरण और दलित कैंडिडेट से लामबंद हुए Vote

इसके अलावा यहां से 17% मुस्लिम भी आते हैं। यानी तीनों को मिलाकर करीब 60% होते हैं। ऐसे में इस बार सपा के M-Y समीकरण और दलित कैंडिडेट की वजह से उसके वोट भी INDI गठबंधन को चले गए।

Image credits: Getty