Uttar Pradesh

UP से मिल सकता है इन नए चेहरों को मौका, जानें कौन बन सकते हैं मंत्री

Image credits: Our own

UP में BJP को तगड़ा झटका, कई दिग्गज मंत्री भी हारे

लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। 62 सीटों से घटकर बीजेपी वहां सिर्फ 33 सीटें जीत पाई। यहां तक कि कई दिग्गज मंत्री भी हार गए।

Image credits: freepik

यूपी में सीटें कम होने के साथ ही मंत्रिमंडल में भी घटेगी भागीदारी

ऐसे में इस बार केंद्र सरकार में यूपी की भागदीरी घटने के साथ ही जातीय समीकरण के मुताबिक, कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

Image credits: freepik

2019 में NDA को मिली थीं 65 सीटें, इस बार सिर्फ 36

2019 में UP में भाजपा ने NDA समेत कुल 65 सीटें जीती थीं, वहीं इस बार आंकड़ा 36 तक ही पहुंचा है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में इसी आधार पर UP को भागीदारी मिलेगी।

Image credits: freepik

फिलहाल बीजेपी सरकार में यूपी से कुल 14 मंत्री

मौजूदा भाजपा सरकार में पीएम मोदी और अपना दल (S) की अनुप्रिया पटेल समेत उत्तर प्रदेश से कुल 14 मंत्री हैं।

Image credits: freepik

यूपी से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल थे ये मंत्री

इनमें राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, महेंद्र नाथ पांडेय, वीके सिंह, निरंजन ज्योति, संजीव बालियान, पंकज चौधरी, SP सिंह बघेल, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, बीएल वर्मा और अजय मिश्र हैं।

Image credits: freepik

इस बार हारे मंत्रियों की जगह नए चेहरों को मिल सकती है जगह

मोदी समेत सभी 13 मंत्री इस बार भी चुनाव मैदान में उतरे थे। लेकिन इनमें से 7 मंत्री चुनाव हार गए हैं। ऐसे में इस बार हारे मंत्रियों की जगह नए चेहरों को जगह मिल सकती है।

Image credits: freepik

ब्राह्मण चेहरे के तौर पर इन 2 को मिल सकती है जगह

UP से ब्राम्हण चेहरे के तौर पर केंद्र में शामिल रहे महेन्द्र नाथ पांडेय और अजय टेनी चुनाव हार गए हैं। इनकी जगह पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और जितिन प्रसाद को जगह मिल सकती है।

Image credits: freepik

दलित चेहरे के तौर पर इनमें से कोई 2 बन सकते हैं मंत्री

इनके अलावा दलित और OBC में बैलेंस बनाते हुए सतीश गौतम, अनूप बाल्मिकी और SP सिंह बघेल में कोई 2 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

Image credits: freepik

OBC चेहरे के तौर पर इनमें से कोई 2 बन सकते हैं मंत्री

दूसरी ओर, ओबीसी चेहरे के तौर भोला सिंह, छत्रपाल गंगवार, पंकज चौधरी और विनोद बिंद में से किसी दो को मंत्री बनाए जाने की खबर है।

Image credits: social media