Hindi

अखिलेश यादव से भी आगे निकली डिंपल यादव, पति से भी ज्यादा वोट लाई पत्नी

Hindi

अखिलेश से आगे डिपंल

समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ी डिंपल यादव जीत के आंकड़े में पति से भी आगे निकल गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

इतने वोटों से जीतीं डिंपल

डिंपल यादव ने लोकसभा चुनाव में 5,98,526 वोट हासिल किये, जबकि भाजपा के जयवीर सिंह को 3,76,887 वोट मिले। ऐसे में उनकी जीत करीब 2,21,639 वोट से जीत हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

कन्नौज से जीते अखिलेश

​समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से 6,42,292 मत हासिल किये। वहीं भाजपा के सुब्रत पाठक को 4,71, 370 मत प्राप्त हुए। जीत का अंतर करीब 1,70,922 वोट रहा।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे आगे निकली डिंपल यादव

अखिलेश यादव कन्नौज से 1,70,922 वोटों से जीते, जबकि उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से 2,21,639 वोटों से जीती। इस प्रकार वे अपने पति से भी अधिक वोटों से जीती हैं।

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों रुपए की मालकिन डिंपल

डिंपल यादव ने लोकसभा चुनाव में अपनी कुल संपत्ति 42 करोड़ 02 लाख 62 हजार 015 रुपए घोषित की है।

Image credits: social media
Hindi

कौन कितना पढ़ा लिखा

अखिलेश यादव ने प्रोफेशनल ग्रेजुएशन किया है। वहीं डिंपल यादव भी ग्रेजुएट है। यानी शिक्षा में दोनों बराबर हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेटी के साथ मथुरा पहुंची डिंपल

मैनपुरी से भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद डिंपल यादव अपनी बेटी टीना के साथ मथुरा पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले बरसाना में लाडली जी महाराज मंदिर में पूजा अर्चना की।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र में जन्मी डिंपल यादव

आपको बतादें कि डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था। डिंपल की तीन बहनें हैं। उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहनेवाला है।

Image credits: social media
Hindi

कन्नौज से दो बार रही सांसद

आपको बतादें कि डिंपल यादव इससे पहले दो बार कन्नौज से सांसद रही हैं। वे एक बार तो निर्विरोध चुनी गई थी।

Image credits: social media
Hindi

2009 में हुई थी हार

डिंपल यादव ने 2009 में अभिनेता राजबब्बर के खिलाफ फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

Image credits: social media

खुदाई करते ही UP में निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़

अखिलेश यादव को लगा झटका, आजम खान को हुई लंबे समय की जेल, जानें मामला

प्रवचन और मोटिवेशनल बातें सुनती थी 3 लड़कियां, ट्रेन से कटकर दे दी जान

तस्वीरों में देखिए शाहजहांपुर हादसे का वो भयानक मंजर, लाशों का लगा ढेर