जीजा को साली ने किया चैलेंज, सच्चा प्यार है तो करके दिखाओ ये काम...
Uttar Pradesh Jun 11 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
जीजा को साली का चैलेंज
एक शादीशुदा मर्द के अपनी ही बीवी की भाभी से संबंध बन गए थे। वह सबके सामने जीजा और अकेले में उसे सैंया कहती थी।
Image credits: social media
Hindi
यहां का है मामला
ये मामला उत्तरप्रदेश के बांदा जिले का है। यहां बिसंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
साली ने किया था चैलेंज
शादीशुदा व्यक्ति को पत्नी की भाभी ने चैलेंज किया था। तुम अगर सच्चा प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ। उसने लिखा कि मर कर दिखाओ तब जानूंगी कि प्यार करते हो।
Image credits: social media
Hindi
फांसी पर लटककर दी जान
ये बात साली ने वॉट्सअप चैटिंग के दौरान लिखी थी। जिसके बाद जीजा ने पंखें पर फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। उसने 5 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
Image credits: social media
Hindi
घर में पसरा मातम
शख्स की मौत से पूरे घर में मातम पसर गया। बच्चों से लेकर पत्नी और माता पिता हर किसी का रो रोकर बुरा हाल है।
Image credits: social media
Hindi
प्रेम प्रसंग का खुला राज
मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि एक महिला रिश्तेदार से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने सुसाइड नोट में भी लिखा है कि उसी के लिए मर रहा हूं।
Image credits: social media
Hindi
बात नहीं करने से थी टेंशन
बताया जा रहा है कि मृतक से महिला कुछ दिनों से बात नहीं कर रही थी। जब वह उससे बात करता तो उल्टे सीधे ही जवाब देती थी। जिससे वह टेंशन में था।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले में घरवालों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।